नेमिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में श्रद्धा भाव से चढ़ाया गया निर्वाण लाडू

_________________________
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
जसवंतनगर/इटावा
नगर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में तीर्थंकर भगवान 1008 नेमिनाथ के मोक्ष कल्याणक दिवस के अवसर पर भक्ति और श्रद्धा से परिपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा निर्वाण लाडू समर्पित किए गए, जिससे मंदिर परिसर भक्ति-भावना से गूंज उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत में भगवान नेमिनाथ का अभिषेक, विशेष पूजा एवं शांतिधारा विधिपूर्वक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर सौधर्म इन्द्र की भूमिका में नलिन जैन –सार्थक जैन संभव जैन परिवार को प्रथम अभिषेक एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
श्रद्धालुजन अपने-अपने घरों से दीपमय निर्माण लाडू बनाकर लाए और उन्हें भक्ति भावपूर्वक भगवान के चरणों में अर्पित किया। मंदिर परिसर में भजन, स्तुति और पूजन से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।
उल्लेखनीय है कि गिरनार पर्वत से मोक्ष प्राप्त करने वाले भगवान नेमिनाथ का यह मोक्ष कल्याणक दिवस जैन धर्मावलंबियों के लिए अत्यंत श्रद्धा और पूजन का पर्व होता है। इसी अवसर पर दिल्ली से गिरनार तक आयोजित 101 दिवसीय, 2000 किमी लंबी धर्म पदयात्रा भी आज 2 जुलाई को गिरनार पर्वत पर पहुँची। वहाँ देश-विदेश से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान नेमिनाथ की मोक्ष स्थली पर पूजा अर्चना एवं निर्वाण लाडू समर्पित किए।
जसवंतनगर में आयोजित कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ जैन समाजजनों एवं युवाओं की सहभागिता विशेष रूप से रही। प्रमुख रूप से
आशीष जैन, रोहित जैन, अनुपम जैन, सचिन जैन, विनीत जैन, प्रखर जैन, विवेक जैन, सनमति जैन, निकेतन जैन, उत्कर्ष जैन,सौरभ जैन, वैभव जैन,पंकज जैन,सुनील जैन,मनोज जैन आदि उपस्थित रहे.


