A cada giro, uma nova chance Explore o universo de possibilidades no casino online spinmacho e multi
कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक हुई सम्पन्न…।।
कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिला एकीकरण समिति की बैठक हुई सम्पन्न…।।
राष्ट्रीय एकता,अखंडता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना इस बैठक का मुख्य उद्देश्य: जिला पंचायत अध्यक्ष…।।
हमीरपुर: कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत की अध्यक्षता में जिला एकीकरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई..बैठक का शुभारम्भ जिले की महान विभूतियां बुंदेलखंड केसरी दीवान शत्रुघ्न सिंह, स्वामी ब्रह्मानंद, प0 परमानन्द तथा श्रीपत सहाय रावत जी के चित्रों पर माल्यार्पण करके किया गया…इस मौके पर विभिन्न समुदाय के व्यक्तियों तथा समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय एकता,अखंडता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाए रखना इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है…इसमें सामाजिक,साहित्यिक तथा सभी धर्म एवं विचार के नागरिकों को आमंत्रित कर एक-दूसरे की भावनाओं से अवगत कराया जाता है,ताकि समाज के अंदर साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे… अध्यक्ष ने कहा कि हमारे देश में भले ही रंग, रूप,भेष भाषा और बोलियां अनेक है,फिर भी हम सभी लोग भारतीय और एक हैं…उन्होंने जनपद की महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो काम किए गए हैं वह हम सबके लिए प्रेरणादायी व अनुकरणीय हैं…हमें जाति,वर्ग व सम्प्रदाय से ऊपर उठकर सोचना चाहिए..हमारी सेना हमारे एकीकरण का सबसे अच्छा उदाहरण है…उन्होंने सभी लोगों के विचारों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए तथा उन पर अपनी सहमति प्रकट करते हुए आश्वासन दिया कि जो भी विचार एवं सुझाव बैठक के माध्यम से आए हैं,उन पर पूर्णरूपेण कार्य किया जायेगा ताकि एकीकरण समिति का उद्देश्य फलित हो सके…।।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी व जिला एकीकरण समिति के सचिव चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि इस समिति का उद्देश्य है कि जनपद के लोगों में एकीकरण व भाईचारा कायम हो, एक-दूसरे के प्रति सम्मान की भावना हो…उन्होंने कहा कि “हमारी गौरवशाली संस्कृति सभी प्राणियों में सद्भावना हो एवं विश्व का कल्याण हो” की भावना में विश्वास करती है… हम लोग गुलामी और दासता के दौर में अपने सांस्कृतिक मूल्यों को भूल गए हैं,उन्हें पुनः स्थापित करें…उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि है कि हम सभी मिलजुल कर हर जाति व वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं…।।
इस अवसर पर एडीएम विजय शंकर तिवारी,सीएमओ डॉ गीतम सिंह,डीएफओ अनिल श्रीवास्तव,डीडीओ राघवेंद्र सिंह, पीडी साधना दीक्षित सहित साहित्यकार जगदीश चंद्र जोशी, नाथूराम पथिक,दिनेश दुबे,सदस्य डॉ स्वामी प्रसाद गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे…।।
