जसवंतनगर नगर पालिका में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर गोष्ठी सम्पन्न__________

लोकसत्ता भारत/
चेतन जैन
__________
1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा विशेष अभियान, जनजागरूकता पर रहेगा विशेष फोकस
_______
जसवंतनगर/इटावा
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत नगर पालिका परिषद जसवंतनगर में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह बैठक पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार व अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष अभियान की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
बैठक में यूनिसेफ इटावा से डीएमसी अनिल कुमार तोमर, पीएमसी इमरान, स्वास्थ्य विभाग से एआरओ सतीश कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान नगर के सभी पालिका सभासद एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
अधिकारियों ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत मच्छरजनित बीमारियों, साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, जनजागरूकता रैली, फॉगिंग, तथा दवा छिड़काव आदि गतिविधियों को सघन रूप से चलाया जाएगा। साथ ही, समुदाय में जागरूकता बढ़ाने के लिए घर-घर संपर्क अभियान आयोजित किए जाएंगे
पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने सभी कर्मचारियों से कहा कि अभियान को गंभीरता से लें और वार्ड स्तर पर सफाई व स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करें।
अधिशासी अधिकारी श्याम वचन सरोज ने कहा कि नगर को संचारी रोगों से सुरक्षित बनाने हेतु सभी संबंधित विभागों का आपसी समन्वय आवश्यक है।