*आजाद समाज पार्टी कांशीराम के तत्वाधान में हुआ अस्तित्व बचाओ भाईचारा सम्मेलन

 *आजाद समाज पार्टी कांशीराम के तत्वाधान में हुआ अस्तित्व बचाओ भाईचारा सम्मेलन

___________________________

लोकसत्ता भारत

चेतन जैन

चंद्रशेखर आजाद को सुनने उमड़ा जनसैलाब*

*दलित ,पिछड़े ,आदिवासी एवं अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे:चंद्रशेखर आजाद*

  बुद्ध प्रतिमा भेंट कर किया पूर्व कानपुर मंडल प्रभारी मोहम्मद आमीन ने चंद्रशेखर आजाद को  सम्मानित किया

कानपुर ।लाजपत भवन मोतीझील कानपुर नगर में भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड.चंद्रशेखर आजाद के तत्वाधान में हुआ अस्तित्व बचाओ भाईचारा बनाओ सम्मेलन में चंद्रशेखर आजाद को सुनने उमड़ा जनसैलाब लाजपत भवन हुआ हाउस फुल कार्यकर्ता दिखे जोश में।
   इस दौरान इटावा से पहुंचे पूर्व आजाद समाज पार्टी कांशीराम के कानपुर मंडल प्रभारी  एवं इंसानी भाईचारा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आमीन भाई ,कानपुर मंडल प्रभारी अभिषेक आजाद , असपा नेता लक्की जाटव सुमित जाटव आदि ने बुद्ध प्रतिमा को भेंट कर राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का स्वागत सम्मान किया।
चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुजन समाज खतरे में है दलित, पिछड़े आदिवासी एवं अल्पसंख्यकों व मुस्लिम समाज पर दिनों दिन अत्याचार बढ़ रहे वर्तमान समय में अनुसूचित जाति ,जनजाति,पिछड़ा वर्ग और मुस्लिम समाज पर होने वाले अत्याचारों में वृद्धि हो रही है।
उन्होंने कहा कि यह न केवल संवैधानिक मूल्यों पर आघात है,बल्कि सामाजिक ताने वाने को भी छिन्न _भिन्न करने वाला संकट है,इसे चंद्रशेखर आजाद कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि हमारा भोला भाला समाज  ब्राह्मणबाद और पाखंडवाद से जूझ रहा है उसे इससे बाहर आना चाहिए।
चंद्रशेखर आजाद ने आरक्षण को लेकर कहा कि सरकारी क्षेत्र में निजीकरण के कारण आरक्षण प्राप्त अवसर सीमित होते जा रहे है। अतः ये आवश्यक है कि प्राइवेट सेक्टर में भी अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग को भी आरक्षण मिले ताकि समावेशी विकाश सुनिश्चित किया जा सके , चंद्रशेखर आजाद ने आरक्षण को लेकर नारा दिया कि सन सोपा ने बांधी गांठ पिछड़े पावे सौ में साठ।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थिति रहे  इटावा ,कानपुर , औरैया ,कन्नौज , फर्रुखाबाद के सभी कानपुर मंडल प्रभारी एवं सभी जिलाध्यक्ष व कार्यकर्तागण।
    इस अवसर पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील, चित्तौड़,भीम आर्मी प्रदेश सह संयोजक कौशल वाल्मीकि, प्रदेश संगठन मंत्री,रामगोपाल बाबू जी,कानपुर मंडल मुख्य प्रभारी धीरेन्द्र कबीर, प्रदेश सचिव बलवीर सिंह जाटव,प्रदेश सचिव जावेद भारती,सुनील कोरी,कानपुर जिलाध्यक्ष ओपी गौतम , प्रभात गौतम ,चांद खान ,पवन गौतम ,सुंदरम बौद्ध,हर्ष चौधरी ,देवराज आजाद ,मोहित गौतम , रामनरायण,आदि लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।
   इस दौरान सैकड़ों की तादात में अन्य दलों से आए नेताओं ने आजाद समाज पार्टी कांशीराम का दामन थामा और तन मन धन से पार्टी का सहयोग करने की बात कही ।
     कार्यक्रम की अध्यक्षता आजाद समाज पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने की एवं संचालन कानपुर मंडल प्रभारी छविराम गौतम ने किया।

     

Chetan Jain

Related post