A cada giro, uma nova chance Explore o universo de possibilidades no casino online spinmacho e multi
हमीरपुर में बिजली-पानी संकट दूर करने मैदान में उतरे डीएम और विधायक,अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए…।।
हमीरपुर में बिजली-पानी संकट दूर करने मैदान में उतरे डीएम और विधायक,अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए…।।
बिजली कटौती और पानी की आपूर्ति ठप होने से हमीरपुर शहर के कई मोहल्लों में लोग प्रदर्शन भी कर चुके हैं…।।
हमीरपुर : हमीरपुर जनपद में लगातार बिगड़ती बिजली और पानी की आपूर्ति को लेकर जनता में भारी आक्रोश है….लोग समस्या के समाधान के लिए सडक जाम कर हंगामा कर रहे हैं…व्यापारी और अधिवक्ता संघ ने डीएम से शिकायत की है….जिसके बाद एक्शन में आए जिलाधिकारी घनश्याम मीणा ने सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण किया जिससे संबंधित विभागों में हड़कंप मच गया…..उन्होंने सबसे पहले पतारा विद्युत लाइन का निरीक्षण किया और अधिकारियों को 3 दिन के भीतर पतारा फीडर से शहर को आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए….इसके बाद डीएम ने जल संस्थान कार्यालय का निरीक्षण किया…डीएम घनश्याम मीणा ने स्पष्ट शब्दों में बिजली विभाग के एसडीओ को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बिजली व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त किया जाए,नहीं तो कार्रवाई तय की जाएगी… डीएम ने जल संस्थान कार्यालय का निरीक्षण करके 24 घंटे जलापूर्ति का बैकअप सिस्टम बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अगर बिजली कटौती हो भी रही हो, तो पानी की सप्लाई हर हाल में चालू रहनी चाहिए. इसके लिए 2 जनरेटर तैयार रखे जाएं और पानी के टैंकर और कंट्रोल रूम की व्यवस्था भी दुरुस्त की जाए….।।
डीएम घनश्याम मीणा ने बताया कि विगत कुछ दिनों से बिजली और पानी की आपूर्ति को लेकर समस्या आ रही थी. उसी क्रम में निरीक्षण किया गया है. पतारा से हमीरपुर को जोड़ने वाले नए फीडर का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि शहरवासियों को बिजली-पानी की कोई परेशानी न हो….।।
ज्ञात हो कि हमीरपुर शहर लोग बीते कई दिनों से बिजली पानी की समस्या से जूझ रहे थे…जिसकी शिकायतें यहां के विधायक मनोज प्रजापति से की गई…जिसके बाद रविवार को विधायक ने पावर हाउस पहुंचकर बिजली विभाग के अधिकारियों को कडी फटकार लगाई थी…और कहा था कि बिजली व्यवस्था चुस्त दुरुस्त की जाए…नही तो कार्यवाही के लिए विभागीय अधिकारी तैयार रहें इतना ही नहीं विधायक ने एसडीओ को फटकार लगाते हुए कहा था कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी आप सरकार की छबि धूमिल करने में लगे हैं…जबकि सरकार शहर से लेकर गांव गांव तक बेहतर बिजली मुहैया कराने का भरसक प्रयास कर रही है….।।
