ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने आत्महत्या की…।।

हमीरपुर-:हमीरपुर जिले में एक नौजवान युवक ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली…ट्रेन की जोरदार टक्कर से इस युवक के शव को चिथड़े उड गए…घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है……।।
दरअसल यह पूरा मामला सुमेरपुर थानाक्षेत्र के चंदपुरवा रेलवे क्रासिंग के पास का है…यहां सोमवार की देर शाम एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी…ट्रेन की जोरदार टक्कर लगने से युवक के शव के चिथड़े उड गए…यहां से गुजरे लोगों ने युवक के शव को देखकर जीआरपी पुलिस और स्थानीय पुलिस को सूचना दी… सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और इस युवक के शव को कब्जे में लिया…साथ ही परिजनों को इस घटना की सूचना दी गई…परिजनों के आते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है…।।
परिजनों ने बताया कि मृतक युवक चंदपुरवा गांव का रहने वाला है…इसका नाम रामराज पांडेय पुत्र उदयभान पांडेय उम्र करीब 23 वर्ष है..यह बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता था….करीब बीस दिन पहले ही यह युवक अपने गांव परिवारिक शादी में शामिल होने आया था…. सोमवार की देर शाम यह युवक अपने घर से निकला और ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली….नौजवान बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है…।।
।।