Ανέδειξε την τύχη σου με συναρπαστικά παιχνίδια και το spinmacho, κερδίζοντας απίστευτα έπαθλα.
मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिडे,एक पक्ष ने लाठी डंडों और धारदार हथियारों से दूसरे पक्ष पर हमला किया…।।
हमीरपुर-:हमीरपुर जिले में नाली से पानी निकासी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड गए,और देखते ही देखते यह झडप खूनी संघर्ष में बदल गई… एक पक्ष की महिलाओं और पुरुषों ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया… इस हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है जिसे परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे… जहां से डाक्टरों ने महिला को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया है…इस खूनी हमले में महिला का बेटा भी जख्मी हुआ है…इधर पुलिस ने पीडित परिवार की तहरीर पर महिलाओं समेत आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है…।।
सुमेरपुर थाने की पुलिस ने बताया कि सोमवार को थानाक्षेत्र के देवगांव की एक महिला ने थाने आकर तहरीर दी है…महिला ने बताया कि रविवार को घर के पास बनी नाली के पानी के निकास को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया उक्त विवाद में 01.सुमन पत्नी राजकुमार 02. राजकुमार पुत्र छोटकू 03.पलक पत्नी राजकुमार 04. शिवसागर पुत्र छोटकू 05. विमल पुत्र शिव सागर समस्त निवासीगण देवगांव थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर व 06.राजकुमार की सास नाम अज्ञात निवासी ग्राम पडेरी थाना पैलानी जनपद बांदा ने एक राय होकर लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी, धारदार हथियार से लेंस होकर गाली-गलौज करते हुए वादिया व उसके पुत्र कपिल व पुत्री आकांक्षा पर हमला कर दिया… हमले में वादिया को कुल्हाड़ी लगने से ऊपर का होठ कट गया व दांत टूट कर अलग हो गया..प्रकरण के सम्बन्ध में वादिया से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सुमेरपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 200/2025 धारा 191(2)/191(3)/117(2)/118(1)/115(2)/352 बीएनएस बनाम 01.सुमन पत्नी राजकुमार 02. राजकुमार पुत्र छोटकू 03.पलक पत्नी राजकुमार 04. शिवसागर पुत्र छोटकू 05. विमल पुत्र शिव सागर 06.राजकुमार की सास नाम अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है…प्रकरण में विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है…।।
