Ervaar een ongeëvenaard gevoel van luxe en spanning met Royale Lounge casino online – jouw persoonli
बिजली विभाग स्मार्ट मीटर बिना कैलीब्रेशन के न थोपे
______________________________
लोक सत्ता भारत
चेतन जैन
इटावा-उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित ने मांग की है कि है कि विभाग नये प्रीपेड स्मार्ट मीटर बिना कैलीब्रेशन के जनता पर न थोपे और इनकी हर तीन महीने बाद मैनुयल कैलीब्रेशन करायी जाए क्योंकि सामान्य मीटर के मुकाबले स्मार्ट मीटर ज्यादा तेज चलते है जिससे अधिक की जा रही वसूली को रोका जा सके,1000 वाट का बल्ब जब एक घंटे तक लगातार जले तब एक यूनिट बिजली खर्च होती है, अब जब कि मात्र सात आठ वाट की एलइडी और सीएफएल आ गयी हैं, नये विघुत उपकरण बहुत कम बिजली खाते हैं फिर भी बिजली बिल लगातार बड़ते जा र
हे,बाजार में बहुत सी दुकानों पर मात्र एक पंखा और दो तीन एलइडी लगी हैं, दुकानें भी आठ से दस घंटे खुलती हैं फिर भी उन पर इन स्मार्ट मीटरों के कारण बहुत बिल आ रहा है, बिजली विभाग को जब तक उपभोक्ताओं की संतुष्टि न हो तब तक नये प्रीपेड मीटर नही लगाये मांग करनें वालो मे प्रमुख रूप से जिलामहासचिव रिषी पोरवाल, कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी,
, उघोग मंच के जिलाध्यक्ष भारतेंद्र नाथ भारद्वाज , जिलाउपाध्यक्ष हाजी शेख आफताब, अशोक जाटव, हाजी गुड्डू मंसूरी,मनोज भदौरिया, जीतू भदौरिया, इरशाद मेव,उघोग मंच के अध्यक्ष भारतेन्द्र भारद्वाज, प्रदेश मंत्री महिला गुड्डी बाजपेई,, जिला सचिव सिकंदर वारसी, सुनील भदौरिया
रेडिमेड ऐसोसिएशन जिलाध्यक्ष देव गुप्ता, जसवंत नगर अध्यक्ष अतुल जैन बजाज,भरथना अध्यक्ष राजेश पोरवाल, लखना अध्यक्ष विपिन कुशवाहा ,चकरनगर अध्यक्ष छोटू यादव, इकदिल अध्यक्ष अनिल दिवाकर, बढ़पुरा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, बसरेहर अध्यक्ष रघुवीर यादव आदि प्रमुख हैं।
