स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन गंभीर घायल, सैफई रेफर

______________________
लोक सत्ता भारत
चेतन जैन
जसवंतनगर।शनिवार शाम करीब 7:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जोनई पुलिस चौकी के सामने स्थित जियो पेट्रोल पंप के पास एक स्कूटी और मोटरसाइकिल की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक आशीष कुमार अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को एनएचआई एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया। वहाँ से डॉक्टरों द्वारा गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया।दुशाशन (65 वर्ष) पुत्र कनोजी लाल, निवासी गांव नगला जुला,पूनम देवी (60 वर्ष) पत्नी दुशाशन,जाहिद (40 वर्ष) पुत्र भूरे अली, निवासी हबीबगंज, थाना रामगढ़, जिला फिरोजाबाद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तब हुआ जब बाइक सवार एक व्यक्ति अपनी लेन छोड़कर विपरीत दिशा में आ गया, जिससे दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सवार सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य में सहयोग किया।
डॉ.वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर थी, इसलिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सैफई रेफर किया गया है।
फोटो: घायलों को एम्बुलेंस से ले जाती हुई।
