अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्टेंटोरियन फाउंडेशन का भव्य आयोजन:

 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्टेंटोरियन फाउंडेशन का भव्य आयोजन:

 

____________________

लोक सत्ता भारत

चेतन जैन

योगाभ्यास के साथ पौधारोपण कर दिया हरित जीवन का संदेश


जसवंतनगर (इटावा), 21 जून: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्टेंटोरियन फाउंडेशन ने सिद्धार्थ महाविद्यालय, लुधपुरा परिसर में एक भव्य योग एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में छात्रों, शिक्षकों, ग्रामीणों और गणमान्य नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही।

कार्यक्रम की शुरुआत योग एवं ध्यान विशेषज्ञ श्री आशीष कुमार, योग गुरु हेमू शाक्य और बलवीर सिंह द्वारा कराए गए योग सत्र से हुई। इस सत्र में प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया गया। योग विशेषज्ञों ने बताया कि नियमित योगाभ्यास न केवल शरीर को लचीला और सुदृढ़ बनाता है, बल्कि मानसिक संतुलन और तनाव मुक्ति में भी सहायक होता है।

कार्यक्रम का उद्देश्य केवल योग का अभ्यास कराना ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और जीवन में संतुलन की भावना को भी प्रोत्साहित करना था। इसी सोच के तहत संस्था द्वारा नीम और आम के पौधों का सामूहिक रोपण किया गया।

फाउंडेशन के राष्ट्रीय समन्वयक श्री आकाश कुमार ने कहा, “योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह एक संपूर्ण जीवनशैली है, जो तन, मन और आत्मा को संतुलित करती है।” उन्होंने युवाओं से योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।

जिलाध्यक्ष श्री पारस राजौरिया ने योग को भारतीय संस्कृति की अमूल्य देन बताते हुए कहा कि यह पूरे विश्व को स्वास्थ्य और शांति का मार्ग दिखा रहा है।

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि योगाभ्यास के उपरांत वृक्षारोपण भी संपन्न हुआ। नगर के प्रमुख समाजसेवी श्री प्रेम शाक्य के कर-कमलों से नीम और आम के पौधों का रोपण किया गया। फाउंडेशन के सदस्यों ने नीम को रोगमुक्ति और पर्यावरण शुद्धिकरण का प्रतीक बताया, जबकि आम को जीवन की मिठास और समृद्धि का प्रतीक माना।

इस आयोजन ने योग, प्रकृति और सकारात्मक जीवनशैली को एक सूत्र में पिरोते हुए समाज को यह संदेश दिया — “स्वस्थ शरीर के लिए योग, शुद्ध पर्यावरण के लिए वृक्ष, और संतुलित जीवन के लिए इन दोनों का समन्वय आवश्यक है।”

इस अवसर पर संस्था के जिला सचिव श्री गौरव कुमार सहित प्रिंस कुमार, नीरज कुमार, विवेक कुमार, प्रेम कुमार आदि सदस्य भी उपस्थित हुए!

Chetan Jain

Related post