बेटे ने बुजुर्ग पिता को लाठी डंडों से पीटा.. इलाज दौरान पिता की मौत हुई….।।

 बेटे ने बुजुर्ग पिता को लाठी डंडों से पीटा.. इलाज दौरान पिता की मौत हुई….।।

हमीरपुर-:यूपी के हमीरपुर जिले में घरेलू कलह के चलते एक बेटे ने अपने पिता को लाठी डंडों से इस कदर पीटा की वह गंभीर रूप से घायल हो गया…जिसे इलाज के लिए परिजन ग्वालियर लेकर पहुंचे जहां पांच दिनों तक चले इलाज के बाद पिता की मौत हो गई है….पिता की मौत के बाद परिवार में गम का माहौल है…फिलहाल परिजनों ने अभी तक इस मामले को पुलिस तक नही पहुंचाया है…।।

  दरअसल यह मामला जिले के मौदहा कोतवाली कस्बा इलाके के पूर्वी तरौस का है…यहां रहने वाले लल्लू पठान उर्फ हामिद उम्र करीब 62 वर्ष और उसके बेटे राजू पठान उर्फ वाहिद खान के बीच पांच दिन पहले घरेलू कलह के चलते आपसी कहासुनी हो गई…देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट तक पहुंच गई… राजू पठान ने लाठी डंडों से अपने पिता लल्लू पठान को पीट पीट कर लहुलुहान कर दिया… परिजनों ने बीचबचाव कर यह झगडा शांत कराया और लल्लू पठान को इलाज के लिए ग्वालियर राजकीय चिकित्सालय ले गए…जहां उसका इलाज चल रहा था…तभी पांच दिन बाद अब लल्लू पठान की इलाज दौरान ग्वालियर में मौत हो गई… कस्बे में शव आने के बाद परिजनों सहित मुहल्ले में मातम का माहौल है…।।

   इस पूरे मामले में यहां की पुलिस ने बताया कि लल्लू पठान उर्फ हामिद खान पुत्र रमजानी निवासी पूर्वी तरौस कस्बा व थाना मौदहा जनपद हमीरपुर उम्र करीब 62 वर्ष का दिनांक 14-6-25 की शाम को उनके बेटे राजू पठान उर्फ वाहिद ख़ान से पारिवारिक किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और उसी दरमियान मृतक लल्लू पठान उर्फ हामिद के पुत्र राजू पठान द्वारा लाठी डंडे से मारपीट की गई थी..जिससे वह घायल हो गए थे…परिजन उपचार हेतु ग्वालियर राजकीय चिकित्सालय ले गए थे… जहाँ दिनांक 19.06.25 को दौरान इलाज मृत्यु लल्लू पठान की मौत हो गई है…इस संबंध में परिजनों द्वारा कोई सूचना शिकायत थाने में नहीं दी गई है…परिजनों से तहरीर प्राप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी…।।

BK Ojha

Related post