Ανέδειξε την τύχη σου με συναρπαστικά παιχνίδια και το spinmacho, κερδίζοντας απίστευτα έπαθλα.
आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत,कई लोग चपेट में आकर झुलसे…।।
आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत,कई लोग चपेट में आकर झुलसे…।।
हमीरपुर-:यूपी के हमीरपुर जिले में दो अलग अलग इलाकों में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है..आकाशीय बिजली के कहर से मवेशी चरा रही महिला सहित निर्माणाधीन मकान मे मजदूरी कर रहे मजदूर की मौत हुई है…जबकि आकाशीय गाज की चपेट में आकर कई लोग झुलसे हैं…जिनका इलाज अस्पताल में जारी है…फिलहाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है…।।
हमीरपुर जिले के जलालपुर थानाक्षेत्र सहित कुरारा थानाक्षेत्र में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है…जलालपुर थानाक्षेत्र के बंगरा गांव में एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी कर रहे पांच लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आए हैं.. जिससे शक्तिदीन अहिरवार पुत्र गंगवा उम्र करीब 55 वर्ष, रमेश पुत्र सुखदेव उम्र करीब 35 वर्ष,रामपाल पुत्र बल्दू उम्र लगभग 50 वर्ष, गोविंदा पुत्र रामप्रसाद उम्र करीब 20 वर्ष, इस्माइल पुत्र रशूल उम्र लगभग 22 वर्ष गंभीर रूप से झुलसे हैं…सभी को इलाज के लिए इलाज के लिए सरीला कस्बे की सीएचसी पहुंचाया गया.. जहां शक्तिदीन की मौत हो गई जबकि गंभीर झुलसे हुए रमेश व रामपाल को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है…।।
इधर कुरारा थानाक्षेत्र के हरेहटा गांव निवासी मदनपाल की पत्नी मीरा देवी उम्र करीब 50 वर्ष खेतों में मवेशी चरा रही थी… तभी तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय गाज की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गई… जिसे इलाज के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई…फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है…और आगे की कार्यवाही जारी है…जिला प्रशासन ने कहा है कि जांच के बाद पीडित परिवारों को जल्द ही सरकारी आर्थिक मदद मुहैय्या कराई जाएगी…इसके साथ ही सभी को सतर्क और सावधान रहने की अपील भी की गई है…।।
