अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया,…।।

 अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया,…।।

हमीरपुर-:पुलिस ने अवैध गांजा के साथ एक अन्तर्राज्यीय गांजा तश्कर को गिरफ्तार किया है… जिसके कब्जे से पुलिस ने 6 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है… पुलिस ने इस अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है…।।

जिले की मौदहा कोतवाली पुलिस ने बताया कि एसपी दीक्षा शर्मा के आदेश पर मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है…इसी अभियान के क्रम में गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के सिजनौडा रेलवे क्रासिंग के पास एक अभियुक्त बोरी में गांजा लेकर पैदल घूम रहा था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 6 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है…पुलिस की पूंछतांछ में पता चला कि इस अभियुक्त का नाम नुरसाद अंसारी है जो बिहार राज्य के ग्राम गोवरहिया थाना धनहा जिला पश्चिमी चम्पारन का रहने वाला है…पुलिस ने इस अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर इसे जेल भेज दिया है…।।

  सूत्र बताते हैं कि छत्तीसगढ़ बिहार उडीसा जैसे राज्यों से बडे पैमाने में गांजा लाकर हमीरपुर जिले भर में थोक के भाव सप्लाई किया जाता है…इसके बाद छुटभैया गांजा व्यापारी जिले भर में गांजा की बिक्री करते हैं…भरुआ सुमेरपुर,मौदहा, राठ,सरीला,बिवांर ऐसा जिले का कोई भी इलाका नही जहां गांजे की बिक्री न होती हो….और तो और जिले भर में संचालित सरकारी भांग की दुकानों में भांग की जगह खुलेआम गांजा बेंचा जाता है…जिससे शायद ही कोई अन्जान होगा…क्योंकि भांग तो आजकल कोई खरीदता नही…यह तो बस शिवरात्रि और होली जैसे त्यौहारों में पूजा पाठ के लिए खरीदी जाती है…बाकी पूरे साल भर भांग के ठेकों से दे दनादन गांजा बिकता है….अब सवाल तो यही है कि जब भांग की दुकानों से गांजा बिक रहा है तो यह गांजा आ कहां से रहा है वो भी कैसे….तमाम सवाल लोगों के जहन में हैं जिनका जवाब मिल पाना शायद संभव नहीं…. खैर छोडिए…पुराने बुजुर्ग कह गए हैं…”जाकै राज में रहिए वाकी हां जू हां जू कहिए’….।।

BK Ojha

Related post