Ανέδειξε την τύχη σου με συναρπαστικά παιχνίδια και το spinmacho, κερδίζοντας απίστευτα έπαθλα.
बिजली न आने से ग्रामीणों ने रोड जाम कर किया हंगामा…।।
बिजली न आने से ग्रामीणों ने रोड जाम कर किया हंगामा…।।
जालौन-:जालौन कुकरगांव फीडर से बिजली आपूर्ति ठप, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा जालौन-उरई मार्ग किया जाम विद्युत विभाग की लापरवाही से परेशान ग्रामीणों ने कहा जब तक बिजली नहीं, तब तक रास्ता नहीं खोला जायेगा जालौन में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही एक बार फिर सामने आई है…।।
कुकरगांव फीडर से जुड़े लगभग डेढ़ दर्जन गांवों में कई दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। इससे नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को जालौन-उरई मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जाती, तब तक जाम खत्म नहीं होगा। जाम के कारण दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है…।।
वहीं, मौके पर न तो कोई विद्युत विभाग का कर्मचारी पहुंचा और न ही कोई अधिकारी स्थिति का जायजा लेने आया, जिससे लोगों में और अधिक रोष व्याप्त है।प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि लंबे समय से कुकरगांव फीडर की स्थिति बेहद खराब है और विभाग की अनदेखी के कारण बार-बार बिजली गुल हो जाती है। इस बार समस्या इतनी बढ़ गई कि सप्लाई पूरी तरह ठप हो चुकी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।जब तक बिजली नहीं दी जाएगी, तब तक सड़क नहीं खोली जाएगी…।।
