*डुढहा-कुंजपुर मार्ग पर गहरे गड्ढे, जर्जर सड़क बनी हादसों की वजह*

_______________________
लोक सत्ता भारत
चेतन जैन
*डुढहा-कुंजपुर मार्ग पर गहरे गड्ढे, जर्जर सड़क बनी हादसों की वजह*
जसवंतनगर |हाइवे से डुढहा और कुंजपुर गांव को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। बरसात के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। स्थानीय लोग हादसों और ट्रैफिक जाम की दोहरी मार झेल रहे हैं, लेकिन प्रशासन अब तक मूकदर्शक बना हुआ है।
ग्रामीण रामोतार यादव, भूरे यादव, अजय कुमार, बीरेंद्र, श्याम सिंह, मुकेश, लाखन, रामाधार और सुरेश चंद सहित कई लोगों ने बताया कि इस मार्ग से तीन कोल्ड स्टोरेज और एक आटा प्लांट जुड़े हुए हैं, जिससे भारी वाहनों की नियमित आवाजाही होती है। गड्ढों में वाहन फंसने से मार्ग पर अक्सर घंटों लंबा जाम लग जाता है, जिससे स्कूली बच्चों, मरीजों और दैनिक यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क वर्षों से बदहाल स्थिति में है। कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। शासन स्तर पर ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए योजनाएं और बजट प्रस्तावित किए जाते हैं, लेकिन स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते डुढहा-कुंजपुर मार्ग पर अभी तक कोई काम शुरू नहीं हो पाया है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग की तत्काल मरम्मत कराने और भविष्य में सड़क की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की मांग की है।
अधिकारी की प्रतिक्रिया:
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि सड़क के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
फोटो:-कुंजपुरा मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे और टूटी सड़क – दुर्घटनाओं को दे रहा निमंत्रण।