Απολαύστε την αδρεναλίνη της τύχης με τα 500+ παιχνίδια που προσφέρει το spin macho και διεκδικήστε
हमीरपुर में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हंगामा…।।
हमीरपुर में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हंगामा…।।
हमीरपुर-:हमीरपुर जिला अस्पताल में महिला सभासद व बच्चे की मां ने बच्चे के इलाज को लेकर डयूटी पर तैनात डॉक्टर और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा काटा… हंगामे में शामिल महिलाओं ने भ्रष्टाचार और रेफर सेंटर बताते हुए उच्चाधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है…।।
हमीरपुर जिला मुख्यालय स्थित कांशीराम काॅलोनी सभासद रजनी देवी ने मुहल्ले की रहने वाली आशा के पुत्र राज उर्फ सौरभ(06) को दिखाने उल्टी और बुखार आने पर जिला अस्पताल पहुंची… बताया कि उन्होंने अस्पताल परिसर में मौजूद बाल रोग चिकित्सक डॉ. आशुतोष निरंजन के आवास पर उसे दिखाने के लिए ले गईंं.. डॉक्टर ने बच्चे को देखा और 300 रुपये फीस लेकर बच्चे को अस्पताल में भर्ती करने को कहा… वार्ड में भर्ती करने के बाद उसका इलाज किया गया…बच्चे का शरीर अकड़ने लगा और उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई… डॉक्टर और स्टाफ ने बच्चे की नाजुक हालत के चलते उसे कानपुर रेफर करने की बात कही… यह सुनकर बच्चे की मां और सभासद ने काॅलोनी की महिलाओं के साथ हंगामा शुरू कर दिया… डॉ. आशुतोष ने बताया कि बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया गया… गंभीर हालत होने पर उसे कानपुर रेफर किया गया. वही परिजन डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है.. ।।
