बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की मिस्ट्री लाश-: शिवानी तो जिंदा है,फिर नाले में मिली युवती कौन…?

 बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की मिस्ट्री लाश-: शिवानी तो जिंदा है,फिर नाले में मिली युवती कौन…?

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की मिस्ट्री लाश-: शिवानी तो जिंदा है,फिर नाले में मिली युवती कौन…?

जिसे बेटी समझकर किया अंतिम संस्कार,वो थाने में मिली जिंदा,अब एक्सप्रेस-वे में मिली युवती की लाश बनी पुलिस के लिए गुत्थी….।।

जिसे बेटी समझकर किया अंतिम संस्कार वो निकली जिंदा,अज्ञात युवती की लाश ने बढ़ाई पुलिस की मुश्किलें…।।

हमीरपुर : हमीरपुर जिले के जरिया क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के नीचे अज्ञात युवती की लाश मिली थी.यह मामला अब रहस्यमयी मोड़ ले चुका है. जिस शव को पिता ने अपनी 17 वर्षीय बेटी शिवानी प्रजापति के रूप में पहचान कर अंतिम संस्कार कर दिया था, वही शिवानी अब जिंदा बरामद हो चुकी है. अब सवाल यह उठ रहा है कि एक्सप्रेस-वे के नीचे मिली वह युवती कौन थी,जिसकी लाश नाले में औंधे मुंह पड़ी मिली थी उसकी हत्या किसने और क्यों की…?गौरतलब हो कि बीते 7 जून को जरिया थाना क्षेत्र के बीरा–कछवा लिंक मार्ग के पास, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के नीचे गहरे पानी से भरे गड्ढे में एक युवती का शव बरामद किया गया था. शव पर नीली जींस और पीली टी-शर्ट थी. जेब में गुटखा की पुड़िया मिली लेकिन न कोई पहचान पत्र था न मोबाइल... पुलिस ने शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार किया. जिसके बाद मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहुनी गांव निवासी मलखान प्रजापति ने शव को अपनी बेटी शिवानी प्रजापति के रूप में पहचान की और शव का विधिवत अंतिम संस्कार भी कर दिया. पिता ने गांव के युवक मनोज अनुरागी और उसके पिता महेश अनुरागी पर अपहरण, हत्या और साक्ष्य मिटाने के आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करा दी थी...जैसे ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और तकनीकी जांच में जुटी, तो एक के बाद एक साक्ष्य इस ओर इशारा करने लगे कि शिवानी की हत्या नहीं हुई...।।

सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने सोमवार को शिवानी को जिला जालौन के गोहांड कस्बे से सकुशल बरामद कर लिया….थाना जरिया प्रभारी निरीक्षक मयंक चंदेल ने बताया कि शव की शिनाख्त पिता ने की थी. पुलिस ने उसी के आधार पर विधिक कार्यवाही की. बाद में जब सूचना मिली तो लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया. अब असल लाश की पहचान और मृत्यु के कारण की जांच की जा रही है. मयंक चंदेल ने यह भी स्पष्ट किया कि शव की शिनाख्त में चूक पिता की ओर से हुई थी, न कि पुलिस की ओर से….।।

आखिर वह शव किसका था

फिलहाल पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है कि नाले में मिली युवती कौन थी? क्या उसकी हत्या हुई थी? या फिर यह आत्महत्या का मामला था? क्या किसी ने जानबूझकर झूठी पहचान देकर प्रेमी पक्ष को फंसाने की साजिश रची थी…?

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास मिली इस युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष आंकी जा रही है, जो शिवानी से बड़ी है. पुलिस को शक है कि युवती किसी अन्य जनपद की हो सकती है. पुलिस अब इस पूरे मामले को सुलझाने के लिए सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन और मेडिकल रिपोर्ट की सहायता ले रही है. शव की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. यह मामला अब एक डबल मिस्ट्री बन चुका है. एक तरफ गलत शिनाख्त और झूठा मुकदमा, दूसरी तरफ एक असली हत्या या आत्महत्या का अज्ञात रहस्य….।।

BK Ojha

Related post