अलीगढ़ में व्यापारी महाअधिवेशन सम्पन्न, बिजली, सुरक्षा व टैक्स भ्रष्टाचार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान

 अलीगढ़ में व्यापारी महाअधिवेशन सम्पन्न, बिजली, सुरक्षा व टैक्स भ्रष्टाचार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान

_______________________________

लोक सत्ता भारत /चेतन जैन


अलीगढ़ में व्यापारी महाअधिवेशन सम्पन्न, बिजली, सुरक्षा व टैक्स भ्रष्टाचार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान

इटावा/अलीगढ़।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश द्वारा अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में आयोजित विशाल व्यापारी महाघोष एवं प्रदेश पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेशभर से जुटे व्यापारियों ने बिजली संकट, व्यापारी सुरक्षा की अनदेखी और भ्रष्टाचार युक्त टैक्स प्रणाली के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया।

कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लगभग 105 प्रदेश पदाधिकारियों ने व्यापारी हितों की शपथ ली।
प्रदेश अध्यक्ष श्री लोकेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, “हमें जाति, धर्म और राजनीतिक विचारधाराओं से ऊपर उठकर व्यापारियों के अधिकारों के लिए एकजुट संघर्ष करना होगा।”

इटावा जनपद से प्रदेश उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह चौहान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब समय आ गया है कि व्यापारी बिजली संकट, सुरक्षा व्यवस्था की कमी और टैक्स प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक संघर्ष करें।

कार्यक्रम में इटावा से बड़ी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रमुख उपस्थितजनों में:

  • जिला अध्यक्ष: आलोक दीक्षित
  • जिला महामंत्री: ऋषि पोरवाल
  • जिला कोषाध्यक्ष: कामिल कुरैशी
  • शहर अध्यक्ष: संजय कुमार वर्मा
  • युवा प्रदेश अध्यक्ष: अक्षय प्रताप सिंह
  • महिला प्रदेश मंत्री: गुड्डी बाजपेई
  • महिला जिला अध्यक्ष: अर्चना कुशवाहा
  • महिला जिला महामंत्री: मंजू लता द्विवेदी
  • अन्य प्रमुख सदस्य: चित्रा परिहार, संरक्षक सुशीला राजावत, जिला उपाध्यक्ष जीतू भदौरिया, मनोज भदौरिया, संगठन मंत्री सुनील भदौरिया आदि शामिल रहे।

व्यापारियों का यह महा-सम्मेलन राज्य स्तर पर एक मजबूत व्यापारी एकता की ओर संकेत करता है, जिसमें न केवल संगठन की ताकत दिखी बल्कि व्यापारी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार पर दबाव बढ़ाने की रणनीति भी नजर आई।


Chetan Jain

Related post