हमीरपुर में मरम्मत कार्य के चलते यमुना पुल बंद, हजारों राहगीरों सहित बाराती पैदल पार कर रहे ब्रिज,दूल्हे ने लगाया 35 किमी का चक्कर -।।

हमीरपुर में मरम्मत कार्य के चलते यमुना पुल बंद, हजारों राहगीरों सहित बाराती पैदल पार कर रहे ब्रिज,दूल्हे ने लगाया 35 किमी का चक्कर -।।
हमीरपुर: यूपी के हमीरपुर जिले में यमुना नदी के ऊपर बने पुल पर मरम्मत कार्य के चलते यातायात लगातार दूसरे दिन रविवार को भी पूरी तरह से बंद रहा. शनिवार सुबह 6 बजे से शुरू हुआ यह कार्य रविवार शाम तक जारी रहेगा, जिससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. दरअसल पुल के पिलर नंबर-14 पर तकनीकी खामी के चलते CRRI (सेंटर फॉर रोड रिसर्च इंस्टिट्यूट) की विशेषज्ञ टीम जांच कर रही है. मरम्मत के लिए पुल के दोनों ओर करीब सौ मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक रोका गया है…।।
चिलचिलाती धूप में चार से पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है जिससे बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को ज्यादा तकलीफ हो रही है. पुल बंद रहने से सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना बारातियों को करना पड़ रहा है. ऐसी ही एक बारात रविवार को जिले के बरिपाल गांव से सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नदहेरा गांव के लिए निकली थी. लेकिन यमुना पुल बंद होने के कारण बारातियों को पैदल पुल पार करना पड़ा, जबकि दूल्हे को मनकी होकर करीब 35 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर हमीरपुर पहुंचना पड़ा…।।
महिलाों और बुजुर्गों को हो रही ज्यादा परेशानी
बारात में महिलाएं और बुजुर्ग शामिल नहीं हो सके, जिससे माहौल फीका पड़ गया. पैदल पुल पार करने के बाद बाराती दूसरी ओर से वाहनों में बैठकर बारात स्थल रवाना हुए. बारात में शामिल समीम ने बताया कि वह बुआ के लड़के की शादी में शामिल होने जा रहे है. यमुना पुल बंद होने की वजह से पैदल चलकर आये हैं. इस उमस और भीषण गर्मी में बहुत समस्या हुई है…।।
वहीं यातायात बंद होने से छोटे वाहनों, स्कूली बच्चों, मरीजों और आम लोगों को वैकल्पिक साधन की तलाश करनी पड़ी. कई यात्रियों ने जान जोखिम में डालते हुए नाव से नदी पार की. स्थानीय निवासी अरविंद सुरेश ने बताया कि प्रशासन ने पहले सूचना तो दी थी, लेकिन वैकल्पिक साधनों की व्यवस्था पूरी तरह से नाकाफी है.यमुना पुल बंद होने के चलते प्रशासन ने यातायात को मूसानगर-डेरापुर, सरीला–उरई और राठ–बिसंडा–बांदा जैसे रूटों से डायवर्ट किया है. हालांकि इन रास्तों की हालत भी अच्छी नहीं है और जाम की स्थिति बनी रही…।।
बता दें कि जुलाई तक हर हफ्ते दो दिन पुल बंद रहेगा. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आगामी सप्ताहों में भी दो-दो दिन पुल को बंद रखने की योजना बनाई है. फिलहाल जिस जिस पुल बंद रखने की योजना है वो है 15–16 जून, 22–23 जून, 5–6 जुलाई, 12–13 जुलाई और 19–20 जुलाई है…।।
वहीं एआरटीओ अमिताभ राय ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने और प्रशासन की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. पुल पर किसी भी वाहन या व्यक्ति के जाने पर पूर्ण प्रतिबंध है…।।