आठ दिवसीय जैन संस्कार शिक्षण शिविर का अभूतपूर्व समापन_________________

लोक सत्ता भारत
चेतन जैन
जसवंतनगर /इटावा
आठ दिवसीय जैन संस्कार शिक्षण शिविर का अभूतपूर्व समापन
दो सौ से अधिक शिविरार्थियों को 1310 से अधिक पुरस्कार, विद्वानों एवं सहयोगियों का हुआ सम्मान
जसवंतनगर।
नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर (जैन बाजार) में आयोजित आठ दिवसीय जैन संस्कार शिक्षण शिविर का समापन अत्यंत भव्य और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह शिविर पिछले 19 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है और इस वर्ष की श्रृंखला में रिकॉर्ड स्तर पर सहभागिता और पुरस्कार वितरण देखा गया।
🎖️ 1310 से अधिक पुरस्कार वितरित
शिविर में दो सौ से अधिक शिविरार्थियों ने भाग लिया, जिन्हें कुल मिलाकर 1310 से अधिक आकर्षक एवं शिक्षाप्रद पुरस्कार प्रदान किए गए। ये पुरस्कार न केवल शिक्षण कक्षाओं, बल्कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और धार्मिक प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर दिए गए।
कई प्रतिभाशाली बच्चों ने एक से अधिक प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर एक दर्जन तक पुरस्कार अर्जित किए।
—
👩🏫 विद्वानों और सहयोगियों को किया गया सम्मानित
समापन अवसर पर आमंत्रित विदुषी समृद्धि जैन शास्त्री, प्रज्ञा जैन शास्त्री व छवि जैन शास्त्री, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सहयोगी कृति जैन, अनन्या जैन, टिया जैन, क्षमा जैन, आशी जैन, अंशुल जैन, प्रीति जैन, नेहा जैन को सम्मानित किया गया।
स्थानीय योगा शिक्षिका रानी वर्मा, साथ ही दैनिक स्वाध्याय में सक्रिय निकेतन जैन और लता जैन को भी मंच से विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
लुधपुरा जैन समाज की अंजलि जैन तथा पूजन सहयोगी नवीन जैन को भी उनके उत्कृष्ट सहयोग हेतु सम्मानित किया गया।
—
🏆 धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं रहीं आकर्षण का केंद्र
शिविर के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में शामिल रहे:
जैन क्राफ्ट वर्क
निबंध लेखन
कंठपाठ
प्रश्न मंच
अंताक्षरी
इन सभी में बच्चों की प्रतिभा देखने योग्य रही। शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग एवं प्रोण वर्ग में ग्रेडिंग सिस्टम के आधार पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया।
—
🌟 शिविर को मिली ‘टॉप श्रेणी’ की मान्यता
शिविर प्रभारी निकेतन जैन ने जानकारी दी कि देशभर में आयोजित होने वाले संस्कार शिविरों का निरीक्षण करने आने वाली विशेषज्ञों की एक टीम ने इस शिविर का अवलोकन कर इसे “टॉप श्रेणी” में सम्मिलित किया और आयोजकों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
टीम ने आयोजकों को इस पावन कार्य को लगातार और विस्तारित रूप में जारी रखने का अनुरोध भी किया।
—
👩🦱 महिला मुमुक्षु मंडल का विशेष योगदान
शिविर की सफलता में महिला मुमुक्षु मंडल, जसवंतनगर की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। उनकी तन्मयता, सेवा और समर्पण ने आयोजन को ऊँचाई तक पहुँचाया।
समापन समारोह में जैन समाज जैन बाजार एवं लुधपुरा के अनेक अनुयायी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
—
📌 जसवंतनगर में संस्कारों की यह परंपरा, बच्चों में न केवल धार्मिक जागरूकता, बल्कि व्यक्तित्व विकास का सशक्त माध्यम बनती जा रही है।



शिविर में शिक्षा देने आयी शिक्षिकाओं को महिला मंडल ने किया सम्मानित
