ससुराल गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत,पत्नी और ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप….।।

ससुराल गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत,पत्नी और ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप….।।
महोबा : यूपी के महोबा जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष पर साजिशन हत्या का आरोप लगाया है. वहीं प्राथमिक जांच के बाद पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है….।।
मामला कबरई थाना क्षेत्र के छानीकला गांव का है. जालौन के डकोर थाना निवासी मुकेश यादव ने बताया कि भाई श्रीकुमार यादव की शादी 18 अप्रैल 2024 को मधु नामक युवती से हुई थी. शादी के कुछ माह बाद श्रीकुमार काम के सिलसिले में जयपुर चला गया था. इस दौरान मधु का किसी अन्य युवक से प्रेम संबंध हो गए. मधु दिन-रात उससे चैटिंग करती थी. इसी विवाद को लेकर मधु अपने मायके चली गई. मुकेश के अनुसार 13 जून को मधु ने भाई श्रीकुमार को अपने मायके बुलाया और साजिशन चाय में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. हालत बिगड़ने पर परिजनों के साथ मिलकर उसे जिला अस्पताल में छोड़कर फरार हो गई….।।
कबरई थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि श्रीकुमार अपनी पत्नी को लेने ससुराल छानीकला गया था. पत्नी उसके साथ जाने को तैयार नहीं थी. इससे क्षुब्ध होकर उसने पहले से लाया हुआ जहरीला पदार्थ खा लिया. ससुरालीजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां से उसे छतरपुर रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी….।।
अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह का कहना है कि 13 जून को करीब तीन बजे श्रीकुमार अपनी पत्नी को विदा कराने ससुराल गया था. पत्नी के इंकार करने पर उसने कथित रूप से ज़हरीला पदार्थ खा लिया. परिजनों की ओर से हत्या के आरोप लगाए गए हैं. आरोपों और तथ्यों की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक साक्ष्य के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी….।।