सभासद के घर दर्जनों हथियार बंद दबंगों ने की चढाई..।।

सभासद के घर दर्जनों हथियार बंद दबंगों ने की चढाई..।।
हमीरपुर-:यूपी के हमीरपुर जिले में बेखौफ दबंगों ने सभासद के घर पर चढाई कर दी..और फिर लाठी डंडों,लोहे की राड आदि से गेट तोडकर घर के भीतर घुसने की कोशिश की…गलीमत यह रही की काफी जद्दोजहद के बाद भी दबंग घर के गेट का ताला नही तोड पाए..अन्यथा कोई बडी घटना घटित हो सकती थी…फिलहाल पुलिस ने इस मामले में पीडित सभासद की तहरीर पर 7 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्यवाही शुरू कर दी है…।।
दरअसल यह पूरा मामला राठ कस्बे के फरसोलियाना मोहल्ले का है यहां रहने वाले सभासद खालिक कुरैशी पुत्र रमजान के घर बीती देर रात एक दर्जन से अधिक लाठी डंडों और असलहों से लैस दबंगों ने घर पर हमला कर दिया… इतना ही नहीं सभासद को जान से मारने की नियत से इन दबंगों ने गेट तोडकर घर के भीतर घुसने का प्रयास किया… गेट तोडने मे असफल हुए इन दबंगों ने अवैध असलहों से घर के बाहर फायरिंग की और सभासद को जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकले …हालांकि गलीमत यह रही की यह दबंग सभासद के घर का गेट तोडने में असफल रहे अन्यथा कोई बडी घटना घटने मे देर न लगती..फिलहाल पीडित सभासद की तहरीर पर पुलिस ने 7 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है…सभासद के घर पर हुए इस हमले का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है जो इंटरनेट पर वायरल हुआ है…।।
वहीं इस पूरे मामले में यहां की पुलिस का कहना है कि हिमाशु गुप्ता पुत्र शिवकुमार गुप्ता निवासी फरसौलियाना थाना राठ जनपद हमीरपुर (उम्र करीब 29 वर्ष) ने उपस्थित थाना आकर दिये गये प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि दिनांक 11.06.2025 को अभ्यास अग्रवाल,तनिष्क सविता पुत्र सुनील सविता निवासी जुगयाना,पार्थ बुधौलिया पुत्र चन्द प्रकाश बुधौलिया निवासी सिकन्दरपुरा, प्रिन्स राजपूत पुत्र शत्रुधन राजपूत निवासी धमना हाल पता चरखारी रोड कस्बा व थाना राठ, आयन पुत्र इनायत फरसोनियाना,मुशरर्तखान पुत्र छुट्टनखान निवासी फरसौलियाना,सोहेल उर्फ सोलू पुत्र सुलेमान खान निवासी फरसौलियाना कस्बा व थाना राठ जनपद हमीरपुर द्वारा बादी के घर जाकर लाठी डण्डो से दरवाजा पीटना व खुलवाना दरवाजा ना खोलने पर वादी के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गई… थाना राठ पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया जांच से फायर करने की घटना की पुष्टि नही हुई है…प्रकरण के सम्बन्ध में वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना राठ पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 284/2025 धारा 191 (2)/191(3)/352/353 (3) बीएनएस बनाम उपरोक्त अभियुक्तो के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है…प्रकरण में विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है….।।