ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आए युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…।।

ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आए युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…।।
हमीरपुर-:यूपी के हमीरपुर जिले में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलता शव देख परिजनों में हडकंप मच गया…इस घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी…सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है…साथ ही इस पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी है…इधर मृतक के परिजन युवक की पत्नी सास और साले पर पीट पीट कर हत्या कर शव फांसी के फंदे से लटकाने का आरोप लगा रहे हैं…फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है….।।
दरअसल यह पूरा मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र के अरतरा गांव का है...गांव निवासी दिनेश उम्र 35 वर्ष का शव
बीती देर शाम उसी के घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से झूलता देख परिजनों में हडकंप मच गया...यह देख परिजनों ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी...सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फांसी के फंदे से उतारकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है....इधर मृतक के परिजनों का आरोप है कि गुरुवार की देर शाम युवक और उसकी पत्नी कपूरी के बीच आपसी विवाद हुआ था जिसके बाद कपूरी ने घर में ही मौजूद अपनी मां और भाई के साथ मिलकर युवक व उसकी मां मीना के साथ मारपीट की...मारपीट होता देख मीना भागती भागती पुलिस के पास पहुंची और जब वह घर लौटकर गई तब उसने देखा की उसका बेटा दिनेश फांसी के फंदे से झूल रहा है जिसकी मौत हो चुकी थी...और घर से उसकी पत्नी सास साले सभी घर से लापता हो चुके थे...जो अभी तक लापता हैं...परिजनों का कहना है कि युवक की इन सभी ने पीट पीट कर हत्या की है और फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को फांसी के फंदे से लटका दिया है...।।
इस पूरे मामले में मौदहा की सीओ विनीता पहल का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है…मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है… फिलहाल मामला आत्महत्या से जुडा है जिसकी गहनता से जांच की जा रही है…पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है….।।