A cada giro, uma nova chance Explore o universo de possibilidades no casino online spinmacho e multi
ट्रक की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत हुई…।।
ट्रक की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत हुई…।।
हमीरपुर-:यूपी के हमीरपुर जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मार्निंग वाक के लिए निकले युवक को रौंद दिया… जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई… जबकि इस हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है जिसका इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है…घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को ट्रक के नीचे से निकलाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है…।।
यह पूरा मामला बिवांर थानाक्षेत्र के लोदीपुर गांव के आईटीआई कालेज के पास का है…यहां आज सुबह मार्निंग वाक को निकले गांव निवासी अनूप सिंह उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र जयसिंह को एक ईंट लदे ट्रक ने रौंद दिया… जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई… जबकि ट्रक चालक भी इस हादसे में घायल हुआ है…जिसे इलाज के लिए छानी कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया है…इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बिवांर थाना पुलिस पहुंची और ट्रक के टायर के नीचे दबे युवक के शव को तीन जेसीबी मशीनों की मदद से बाहर निकाला गया… और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है…पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी…।।
