Ανέδειξε την τύχη σου με συναρπαστικά παιχνίδια και το spinmacho, κερδίζοντας απίστευτα έπαθλα.
मकान में लगी आग,हस्ती पाइप सहित गृहस्थी हुई खाक…।।
मकान में लगी आग,हस्ती पाइप सहित गृहस्थी हुई खाक…।।
हमीरपुर-:जनपद के मुस्करा विकास खण्ड के ग्राम पहाडी भिटारी में अचानक एक मकान में आग लग गयी।सूचना पर पहुँची कोतवाली मुस्करा पुलिस, फायर ब्रिग्रेड व ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका…।।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के विकासखंड व कोतवाली मुस्करा के ग्राम पहाडी भिटारी निवासी हलकाई पुत्र श्रीचंद्र कुशवाहा के मकान में अचानक आग लग गयी।आग लगने से उठ रहे धुंआ के घुन्द को देख लग ग्रामीण एकत्रित हो आग पर काबू पाने की की कोशिश में लग गए ,पर आग ने धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर लिया।घर की लगी अटारी में कई लंबाई की वजह से लोगो की कोशिश नाकाम हो रही थी।सूचना पर पहुँची मुस्करा कोतवाली पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम व ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।आग से जले मकान के गृहस्वामी हलकाई के पुत्र अनिल कुमार ने बताया कि मकान के पीछे अरहर के पेड़ के अवशेष ,एक सैकड़ा पानी के हस्ती पाइप ,कंडा लकड़ी आदि रखी हुई थी कि अचानक अज्ञात कारणों के चलते उठी चिंगारी से रखे , समान में आग लग गयी।जिसकी उठी चिंगारी से मकान की अटारी में भी आग लग गयी।बताया कि 50 हस्ती पाइप पानी के ,मटर 10 कुंतल,जवा पांच कुंतल ,गेंहू20 कुंतल गेहू व रखी भूसा जलकर राख हो गया।वही घर मे रखी तम्बाखू में भी आगजनी से काफी नुकसान हुआ है।गनीमत यह रही कि ग्रामीणों के एकत्रित होने पर आग बुझाने की कोशिश के चलते आग आसपास के लगे मकानों में नही फैल सकी…।।
