A cada giro, uma nova chance Explore o universo de possibilidades no casino online spinmacho e multi
दुल्हन को ब्यूटीपार्लर से लेकर लौट रही चार पहिया पलटी,पार्लर कर्मी युवती की मौत,दुल्हन बाल बाल बची…।।
दुल्हन को ब्यूटीपार्लर से ले लौट रही चार पहिया पलटी, पार्लर कर्मी युवती की मौत,दुल्हन बाल बाल बची…।।
हमीरपुर।जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र के चरखारी रोड पर शादी समारोह में ब्यूटीपार्लर आयी दुल्हन को जा रही एक चार पहिया वाहन के अनियंत्रित हो पलट जाने से एक ब्यूटी पार्लर कर्मी युवती की मौत हो गयी तथा गाड़ी में सवार दो लोगो को मामूली चोटे आयी है ।सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया तो वही मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र के बदनपुरा गांव निवासी रामदेवी की शादी थी जिसके लिए दुल्हन सजने सवरने हेतु चार पहिया वाहन में सवार हो कोतवाली राठ के चरखारी रोड़ निवासी रिश्तेदार मनीषा पुत्री बाबूराम पाल 20 वर्ष के साथ ब्यूटी पार्लर गयी थी।बताया जा रहा है मनीषा ब्यूटीपार्लर में काम करती थी ।दुल्हन रामदेवी का ब्यूटीपार्लर होने के उपरांत सभी लोग चार पहिया वाहन में सवार हो शादी समारोह स्थल आ रहे थे तभी गोहानी पथनोडी गांव के बीच गाड़ी अनियंत्रित हो पलट गई।जिससे गाड़ी में बैठी ब्यूटीपार्लर कर्मी युवती की घटना स्थल पर मौत हो गयी तथा गाड़ी में बैठे अन्य दो लोगो को मामूली चोटे आयी।वही गनीमत यह रही कि गाड़ी में बैठी दुल्हन को कोई खरोच भी नही आई।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई उपरांत पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतू शव विच्छेदन ग्रह भेज दिया है तथा दुल्हन को अन्य वाहन से शादी समारोह स्थल पर भेजा गया।वही इस घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गयी।जैसे तैसे शांति माहौल में शादी सम्पन्न कराई गई…।।
