Sofort Spaß erleben – Ihr Zugang zu einem Instant casino online für blitzschnelle Action
जालौन में चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना,
जालौन-:जालौन में चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना,
सूने घर के ताले चटकाकर लाखों रुपये की नगदी व जेवर ले उड़े चोर,
बंद पड़े घर में चोरों ने इत्मीनान से चोरी की वारदात को दिया अंजाम,
घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर भी उखाड़ ले गए चोर,
घर मे ताला डालकर परिजनों के साथ अपने गांव गया था गृहस्वामी,
सुबह घर पहुंचे परिजनों ने ताले टूटे देख पुलिस को दी मामले की सूचना,
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच के बाद चोरों की तलाश शुरू की,
जालौन कोतवाली क्षेत्र के हरीपुरा इलाके का मामला…।।
