Alege-ți norocul și lasă plinko să-ți dezvăluie câștiguri spectaculoase la fiecare coborâre a bilei!
बाइक सवार तीन युवाओं को दबंगों ने लाठी डंडों से पीटा,एक कानपुर रेफर…।।
हमीरपुर-:हमीरपुर में बाइक सवार तीन युवाओं के साथ दबंगों ने रास्ते में रोककर लाठी डंडों से मारपीट की है..इस मारपीट में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं…जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है जहां से एक युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया… जिला अस्पताल से भी इस घायल युवक को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है…।।
यह पूरा मामला सुमेरपुर थानाक्षेत्र के टेढा गांव के पास का है…यहां बीती रात तीन बाइक सवार युवाओं को पहले तो एक दर्जन से अधिक दबंगों ने रास्ते में रोक लिया और फिर लाठी डंडों से उनके साथ मारपीट की गई… इतना ही नहीं यह दबंग मोबाइल फोन और नगदी छीनकर मौके से भाग निकले… ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से तीनों घायल युवाओं को इलाज के लिए सुमेरपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया… जहां से एक युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया… जिला अस्पताल से भी प्राथमिक उपचार के बाद इस युवक को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया है…. सुमेरपुर थाने की पुलिस ने बताया कि बरातियों के बीच आपस में लडाई झगड़ा हुआ है…शिकायत मिली है रिपोर्ट दर्ज की गई है साथ ही तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है…।।
