Alege-ți norocul și lasă plinko să-ți dezvăluie câștiguri spectaculoase la fiecare coborâre a bilei!
ट्रक और मेटाडोर के बीच फंसी अपाचे बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा सैफई रेफर*लोक जन सत्ता
*ट्रक और मेटाडोर के बीच फंसी अपाचे बाइक, एक युवक की मौत, दूसरा सैफई रेफर*
“राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात हुआ दर्दनाक हादसा”
जसवंतनगर।राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमुना बाग फ्लाईओवर के समीप शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में एक युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल युवक जिंदगी और मौत के बीच सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। हादसा उस समय हुआ जब अपाचे बाइक पर सवार दो युवक ट्रक और मेटाडोर के बीच आ गए।
जानकारी के अनुसार, इटावा शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के मोहल्ला अड्डाटीला निवासी शिवकुमार (28) पुत्र दयाशंकर और आंसू (18) पुत्र संतोष कुमार एक अपाचे मोटरसाइकिल से सिरसागंज की ओर से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे जमुना बाग फ्लाईओवर पार कर एक होटल के सामने पहुंचे, पीछे से तेज़ गति से आई एक मेटाडोर ने लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक को एक ट्रक के बीच दबा दिया, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पहुँची 108 एंबुलेंस सेवा के ईएमटी अनोज कुमार ने दोनों को तुरंत सीएचसी पहुँचाया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहाँ पहुँचने पर आंसू को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि शिवकुमार की हालत चिंताजनक होने के कारण उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
पुलिस जांच में जुटी
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल पहुँची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस द्वारा मेटाडोर और ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
तस्वीर:-हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़े घायल युवक।

