Alege-ți norocul și lasă plinko să-ți dezvăluie câștiguri spectaculoase la fiecare coborâre a bilei!
जालौन जिले की पुलिस ने 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया…।।
जालौन-:यूपी के जालौन जिले की उरई कोतवाली पुलिस ने जुआ के एक बडे फड में छापेमारी की है…पुलिस ने यहां 13 जुआरियों को जुआ खेलते पकडा है जिनके कब्जे से लाखों रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं…।।
उरई की सीओ सिटी अर्चना सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड स्थित वैष्णवी मैरेज हॉल के पास एक जुआ के फड में छापेमारी की है जहां से 13 जुआरियों को पुलिस ने जुआ खेलते गिरफ्तार किया है इन सभी जुआरियों के पास से पुलिस ने 3 लाख 85 हजार रुपये व 12 मोबाइल बरामद किए हैं…जुआरियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है…।।
