Slotoro login Dein Schlüssel zu packenden Online-Casino-Erlebnissen
सड़क हादसे में घायल कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत…।।
सड़क हादसे में घायल कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत
हमीरपुर। फैक्टरी जाते समय अज्ञात वाहन से घायल साइकिल सवार की इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।सुमेरपुर थानाक्षेत्र के पारा रैपुरा निवासी लल्लूराम (58) सुमेरपुर कस्बे की उद्योग नगरी में एक फैक्टरी में मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। गत पांच जून को सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह साइकिल से फैक्टरी जा रहा था।तभी हाईवे पर इसको किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर भाग निकला था। इसको कस्बे की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने कानपुर रेफर कर दिया था। कानपुर में इलाज के दौरान शुक्रवार को इसने दम तोड़ दिया। देर रात इसका शव गांव लाया गया। शव के आते ही आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी कुसुम, पुत्र रजनीश व रविकांत को रोता बिलखता छोड़ गया है। शनिवार को इसका गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया।
