Jouw kans op pure spanning en winst wacht bij winoui casino!
दिनदहाड़े ज्वेलर्स के घर में घुसे नकाबपोश बदमाश,चाकू की नोंक पर लाखों की डकैती…।।
दिनदहाड़े ज्वेलर्स के घर में घुसे नकाबपोश बदमाश,चाकू की नोंक पर लाखों की डकैती,
हमीरपुर-:यूपी के हमीरपुर जिले में एक ज्वैलर्स के घर में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाश जा घुसे और चाकू की दम पर तिजोरी में रखा सोने चांदी का जेवर लूटकर फरार हो गए…यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है… पीडित ज्वैलर्स की शिकायत के बाद हरकत में आई स्थानीय पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है.. और इन बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है…।।
यह पूरा मामला राठ कस्बे के मियापुर कोट बाजार इलाके का है यहां रहने वाले प्रमोद कुमार सोनी ज्वैलर्स के घर में दिनदहाड़े तीन नकाबपोश बदमाश घुस गए और चाकू की दम पर ज्वैलर्स की पत्नी को बंधक बनाकर मिनटों में तिजोरी में रखा सोने चांदी का जेवर लूटकर फरार हो गए… वारदात के समय ज्वैलर्स का बेटा भी घर पर मौजूद था जो इस पूरी वारदात का चश्मदीद है…फिलहाल पीडित ज्वैलर्स की शिकायत के बाद पुलिस इन बदमाशों की तलाश में लगी है…।।
बताया जा रहा है कि आज दोपहर तकरीबन दो बजे के आसपास ज्वैलर्स प्रमोद कुमार की पत्नी माया और उसका बेटा मंगलम घर पर थे…तभी दो नकाबपोश बदमाश घर के अंदर घुस गए..जबकि एक बदमाश घर के बाहर निगरानी करता रहा…घर में घुसे बदमाशों ने माया को चाकू की दम पर बंधक बना लिया..जिसे देख उसका बेटा मंगलम डरा सहमा यह सब देखता रहा…और देखते ही देखते मिनटों में बदमाशों ने तिजोरी मे रखा तकरीबन आठ लाख के आसपास का कीमती जेवर लेकर छत के रास्ते से कूदकर भाग निकले…इस घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बदमाश की तलाश शुरू कर दी है…दिनदहाड़े इतनी बडी वारदात होने के बाद से यहां के लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं…।।
