Dare to Guide Your Clucky Companion to Riches in the Chicken Road Game – Can You Beat the Odds with
शहद के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो महिलाएं घायल
चेतन जैन /सुबोध पाठक
लोक जन सत्ता

शहद के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो महिलाएं घायल
गुलेल से किए गए हमले, पुलिस जांच में जुटी
जसवंतनगर।शुक्रवार देर शाम रामलीला रोड स्थित कंजड़ कॉलोनी में शहद के बंटवारे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि वह हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया। इस झगड़े में दो महिलाएं गम्भीर घायल हो गईं, जबकि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गुलेल से कंकड़-कंचों से हमला करने के आरोप लगाए हैं।
पीड़िता सपना देवी ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उसका पति प्रमोद कुमार शहद लेकर आया था, और उसका आपसी बंटवारा चल रहा था। इसी दौरान अजय पुत्र नरेंद्र, गौतम पुत्र सुरेंद्र, सीटू पुत्र सुशील और गटुआ पुत्र चंदन ने शहद फैलाने का आरोप लगाकर मारपीट शुरू कर दी।
झगड़े के दौरान लाठी-डंडों, ईंट-पत्थरों और गुलेल में कंकड़-कंचे रखकर हमला किया गया। इस हमले में सपना देवी, सीमा और प्रमोद कुमार घायल हो गए। सपना देवी का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
तस्वीर:घायल सपना देवी व सीमा।
