इटावा: पेट्रोल से भरी बोतल लेकर युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा, आत्मदाह की कोशिश

लोकजन सत्ता

चेतन जैन



इटावा: पेट्रोल से भरी बोतल लेकर युवक मोबाइल टावर पर चढ़ा, आत्मदाह की कोशिश

शास्त्री चौराहा, सदर कोतवाली |
जमीनी विवाद और न्याय न मिलने से क्षुब्ध एक युवक ने शुक्रवार को इटावा के व्यस्त शास्त्री चौराहा इलाके में स्थित मोबाइल टावर पर चढ़कर आत्मदाह की कोशिश की। युवक ने अपने पास पेट्रोल से भरी बोतल लेकर जान देने की चेतावनी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक को समझाकर नीचे उतारा।

जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान प्रशांत राजपूत के रूप में हुई है, जो थाना चौबिया क्षेत्र का निवासी है। युवक ने बताया कि उसने 4 जून को कुछ दबंगों के खिलाफ जमीनी विवाद को लेकर केस दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न किए जाने से वह बेहद परेशान था।

युवक के टावर पर चढ़ते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उसे शांत करवाने का प्रयास शुरू किया। कई घंटे की समझाइश और परिवारजनों को बुलाने के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक की बातों को गंभीरता से लेते हुए मामले की दोबारा जांच की जाएगी और उसे न्याय दिलाने की पूरी कोशिश की जाएगी।

Chetan Jain

Related post