A Thrilling Quest for Golden Rewards Navigate the Perilous Path of Chicken Road with a 98% RTP!
दुल्हन बिना लौट गई थी बारात,अब पुलिस के सामने वर-वधू ने लिए फेरे…।।
दुल्हन बिना लौट गई थी बारात, पुलिस के सामने वर-वधू ने लिए फेरे

घरातियों और बारातियों के बीच हो गई थी आपसी कहासुनी
बांदा-: दहेज के लिए दुल्हन को विदा कराए बिना बारात बैरंग वापस लौट गई थी.. मामला नरैनी कोतवाली पुलिस की ड्योढ़ी पर पहुंचा तो पुलिस ने दोनो पक्षों के बीच समझौता कराया और पुलिस की मौजूदगी में ही दूल्हा और दुल्हन ने फेरे लिए… कर्वी चित्रकूट के चन्द्रगहना गांव निवासी सियाराम पटेल अपने बेटे पुष्पराज को ब्याहने कस्बे के एक मैरिज गार्डन आए थे… उधर, कन्या पक्ष से सिंघोटी गांव के मजरा इटवा निवासी प्यारे लाल की पुत्री रश्मि की शादी करने आए थे…दुल्हा पक्ष बरात लेकर आ गया.. सभी रस्म निभाई गई, लेकिन चढ़ाव, सुहाग के रस्म के दौरान वैवाहिक रस्मों को पूरा कराते समय दहेज को लेकर आपस में कहा सुनी हो गई.. यहां तक कि बिना दुल्हन के विदा कराए दुल्हा पक्ष बारात लेकर वापस अपने गांव चला गया… लड़की पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले से अवगत कराया… नरैनी कोतवाली पुलिस तत्काल कार्रवाई में जुट गई… दोनो पक्षों को कोतवाली में एकत्र कर बात की गई, जिसमें दुल्हा पक्ष के लोग दोबारा शादी के लिए राजी हुए… कोतवाली क्राइम इंस्पेक्टर आरके सिंह सहित पुलिस बल की मौजूदगी में धूमधाम से हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शादी सम्पन्न हुई..पुलिस की इस कारगुजारी की लोगों ने सराहना की…।।
