Embrace the Thrill Conquer Challenging Levels in the chicken road app & Win Up to 98% of Your Bets w
ईद उल अजहा बकरीद की नमाज अदा कर देश में अमन चैन की मांगी दुआ,चप्पे चप्पे में पुलिस बल रहा मौजूद…।।
जामा मस्जिद व ईद उल अजहा बकरीद की नमाज अदा कर देश में अमन चैन की मांगी दुआ, पुलिस बल रहा मौजूद
बांदा-:बांदा जनपद के जामा मस्जिद व ईदगाहों में सुबह करीब 8:00 बजे ईद उल अजहा बकरीद की नमाज हजारों की संख्या में मुस्लिम भाइयों ने अदा की…और देश में अमन चैन की दुआ मांगी है..कि हमारा देश तरक्की करें और आगे बढ़ता रहे… वही हाफिज एतबार अली ने बताया कि ईद उल अजहा बकरीद की नमाज जामा मस्जिद पर अदा की गई, जिसमें हजारों की संख्या में कस्बे व आसपास के गांव के लोग नमाज में मौजूद रहे…और देश में तरक्की और अमन चयन की दुआ मांगी गई है… नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग जामा मस्जिद के बाहर निकले और एक दूसरे को गले मिलकर ईद उल अजहा की बधाई दी…वही ईद उल अजहा के पर्व को लेकर सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं… पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा राजेश ए, जिला अधिकारी बांदा जे रिभा, व पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने शहर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है.. साथ ही लोगों को ईद उल अजहा पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी… पर्व को सकुशल संपन्न करने हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं साथ ही ड्रोन कैमरा से निगरानी भी की जा रही है… इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक विशंभर सिंह यादव शौर्य प्रताप सिंह, नगर पंचायत सभासद रामकृपाल मौर्य आकाश चौरसिया रिंकू राजपूत शिवशंकर सोनी एवं अन्य सभासदों के ने मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर उन्हें ईद उल अजहा की बधाई दी है.. इस मौके पर बबेरू तहसीलदार लखन लाल राजपूत, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह राजावत, क्राइम इंस्पेक्टर शिव शंकर यादव, कस्बा इंचार्ज जयचंद्र सिंह, कांस्टेबल रजनीश कुमार पांडे , कांस्टेबल सूर्यांश, सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा…।।
