Embrace the Thrill Conquer Challenging Levels in the chicken road app & Win Up to 98% of Your Bets w
कोतवाली पुलिस ने चोरी का वांछित अभियुक्त चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया…।।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चोरी का वांछित अभियुक्त चोरी किये गए माल सहित गिरफ्तार…।।
हमीरपुर-: पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा के निर्देश में अपराध नियंत्रण एवं वांछित/ वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07.06.2025 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 103/2025 धारा 317(2), बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को राठ तिराहा के पास गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित माल बरामद किया गया तथा अभियुक्त को मा0 न्याया0 भेजा गया है..।।
*नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त*
सरवर पुत्र अफसर नि0 ग्राम गनी नगर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद उम्र करीब 46 वर्ष..। ।
*बरामदगी का विवरण*
एक अदद माथ बिंदी पीली धातु
पूछताछ का विवरण
अभियुक्त ने बताया कि यह माथ बिंदी मुझको करीब एक माह पहले नफीस S/O मुन्ने निवासी शाहपुर मजरा सिहली उर्फ गनीमत नगर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद ने अपने साथियो फरियाद S/O सल्लन , नबी हसन S/O सफी अहमद , मौसिम पुत्र शाविर के साथ बस हमीरपुर से एक महिला के बैग से चोरी करने के बाद मुझे लाकर और जेवरात सहित बेचा था जिसके बदले मे मैने इनको करीब एक लाख रुपये दिया था और जेवरात मैने कुछ गलाकर व कुछ चलते फिरते बेच दिया था इसको मैने बचा रखा था..।।
*अभि0 का आपराधिक इतिहास-*
- मु0असं0-103/25 धारा 317(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर हमीरपुर
- मु0अ0स0- 206/2023 धारा 13 जुआँ अधिनयम थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
- उ0नि0 दारा सिंह
- उ0नि0 वरुण कुमार
- का0 चन्द्रवीर
