Dare to Guide Your Clucky Companion to Riches in the Chicken Road Game – Can You Beat the Odds with
संविदा पर तैनात ब्रांच पोस्ट मास्टर की सड़क दुर्घटना में मौत…।।
संविदा पर तैनात ब्रांच पोस्ट मास्टर की सड़क दुर्घटना में मौत…।।
जालौन। पोस्ट ऑफिस सिकरीराजा में संविदा पर तैनात ब्रांच पोस्ट मास्टर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने बीपीएम को सीएचसी पहुंचाया और मृतक के परिजनों को सूचना देकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है..।।मध्यप्रदेश के जिला टीकमगढ़ के धार बराना निवासी कृष्णकांत अहिरवार (23) पुत्र जानकी प्रसाद अहिरवार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा स्थित पोस्ट ऑफिस में संविदा पर ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत थे। वह नगर में मोहल्ला कछोरन में दीपक के मकान में किराए पर रहते थे और प्रतिदिन आते जाते थे।उनकी तबियत खराब थी...इसलिए वह उरई डॉक्टर को दिखाने के लिए गए थे भिटारा के आगे पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी उल्टी दिशा से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी... टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक लोडर के नीचे चली गई... बाइक समेत सड़क पर गिरने और सिर पर चोट आने की वजह से कृष्णकांत की मौके पर ही मौत हो गई....वहीं, लोडर चालक लोडर को मौके पर छोड़कर भाग निकला... राहगीरों ने इसकी सूचना यूपी 112 को दी...मौके पर पहुंची 112 टीम ने कृष्णकांत को सीएचसी पहुंचाया और लोडर को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा कराया...अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने कृष्णकांत को मृत घोषित कर दिया... पुलिस ने साथी कर्मचारियों से नंबर लेकर मृतक के परिजनों को सूचित किया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है...।।
