Elevate Your Gameplay with the Thrills of spingranny and Online Casino Experiences
महिला उत्पीड़न और अपराधीकरण के विरोध में राज्य महिला आयोग को सौंपा गया ज्ञापन
लोक सत्ता भारत। कानपुर, महिला उत्पीड़न, बलात्कार और अपराधीकरण के बढ़ते मामलों के विरोध में आज राष्ट्रीय मानव अधिकार कार्य परिषद के चेयरमैन मो. उस्मान अली शाह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान और सदस्य अनिता गुप्ता से सर्किट हाउस में भेंट कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में यह आरोप लगाया गया कि कुछ थाना स्तर के पुलिस अधिकारी, मुख्यमंत्री व शासन की मंशा को दरकिनार कर, महिला उत्पीड़न करने वालों के पक्षधर बनकर सामने आ रहे हैं। इन अधिकारियों की भाषा शैली भी मर्यादाविहीन और अपमानजनक पाई गई है।
498A, 223, 125 और 376 जैसे गंभीर मामलों को प्राथमिकता न दिए जाने के कारण पीड़ित महिलाएं और उनके परिजन वरिष्ठ अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर हैं।
उस्मान अली शाह ने आयोग से आग्रह किया कि ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए ताकि शासन की नीतियों की गरिमा बनी रहे और महिलाओं को न्याय व सम्मान मिल सके।
इस अवसर पर अजीत कुमार, अम्न कुमार, टोनी सिंह, चंदन सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
