दो बाईकों की सीधी टक्कर, दो मासूम सहित आधा दर्जन घायल, दो रेफर

हमीरपुर।अपने गांव से मौदहा आते समय दो बाईकों की सीधी टक्कर हो गई जिसमें दो मासूम बच्चों सहित आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोंटे आईं हैं जिनमें से दो लोगों को सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम लदार निवासी दिनेश कुमार(20)पुत्र मंशाराम, बसंत कुमार(10)पुत्र मंशाराम, संध्या(18)पुत्री मंशाराम और शिखा(16)पुत्री रामबहादुर, लक्ष्मी(08)पुत्री रामबहादुर अपनी रिश्तेदारी ललपुरा में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाईक से मौदहा की ओर आ रहे थे।तभी भमौरा निवासी रफी उल्लाह(30)पुत्र जबीर उल्लाह की बाईक से सीधी टक्कर हो गई जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से रफी उल्लाह और दिनेश कुमार को गंभीर चोंटों के चलते प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।फिलहाल सभी घायलों को गंभीर चोंटे बताई जा रही थीं।