Elevate Your Gameplay with the Thrills of spingranny and Online Casino Experiences
सुमेरपुर क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन जोरो पर डीएम से कार्यवाही की माँग
सुमेरपुर,हमीरपुर। कस्बा सुमेरपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में मिटटी का अवैध खनन घड्डले के साथ चल रहा है। खुले आम मिटटी भरे ट्रैक्टरों की धमाचौकड़ी बनी रहती है। लेकिन सम्बन्धित विभाग कोई कार्यवाही नही कर रहा है।
सुमेरपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन करने वाले माफिया बिना खौफ के लम्बे समय से खुलेआम बिना परमीशन लिये मिट्टी का अवैध खनन घड़डले के साथ कर रहे है। मौजूदा समय में देवगाव रोड में के०पी० इण्टर कालेज के पास से जेसीबी से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है सैकड़ो ट्रेक्टर मिटटी की सप्लाई की जा रही है। खुलेआम चल रहे इस मिट्टी के अवैध खनन सड़क में मिटटी से भरे ट्रैक्टर इसका स्पष्ट प्रमाण है। और साथ ही मिट्टी से भरे ट्रैक्टर नेशनल हाईवे से थाना परिसर पार कर जाते है। इतना सब होने के बावजूद संबंधित विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है लोगो का कहना है कि मिट्टी माफिया अधिकारियों व स्थानीय थाने से साठगांठ कर ही खुलेआम अवैध खनन कर रहे है। कस्बे के अलावा ग्राम पंधरी के लोगों ने बताया कि गाँव में मिट्टी का अवैध खनन चल रहा है रोजाना दर्जनों ट्रेक्टर मिटटी ले जाते है। इसी तरह इंगोहटा गांव में एक तालाब के पास से मिट्टी का अवैध खनन चल रहा है। जिसका वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हुआ है जेसीबी से खुदाई कर सैकड़ो ट्रेक्टर मिटटी की सप्लाई की जा रही है। लोगो का कहना है कि मिट्टी का अवैध खनन काफी समय से चल रहा है जहाँ अधिकारियो द्वारा एक्शन ले लिया जाता है वहाँ कुछ समय के लिये अवैध खनन बंद हो जाता है और कुछ समय बाद फिर से शुरू हो जाता है। कुछ भी हो कस्बा सहित क्षेत्र के गांवो में मिट्टी का अवैध खनन जोरो पर चल रहा है। लोगो ने डी.एम से इस पर रोक लगाये जाने और इस कार्य को अंजाम देने वाले माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
