De onbereikbare stroom van de slotmachine Uncrossable Rush Spel.
*हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलसे, सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती*


चेतन जैन /सुबोध पाठक
इटावा
जसवंतनगर । शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम मल्हूपुर में एक हादसे में 58 वर्षीय श्याम सुंदर पुत्र रामनाथ हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्याम सुंदर गांव में रखे ट्रांसफार्मर के पास से गुजर रहे थे, तभी अचानक वे 11 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए। करंट लगते ही वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े और शरीर का एक बड़ा हिस्सा झुलस गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। पायलट सतेन्द्र पाल सिंह व ईएमटी धीरेन्द्र प्रताप की सहायता से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जसवंतनगर लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
वर्तमान में उनका इलाज सैफई में जारी है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई की मांग
घटना के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर नाराज़गी है। लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर और हाई टेंशन लाइनों के आसपास सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे ऐसी घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा उपायों को तुरंत प्रभाव से लागू करने की मांग की है।
फ़ोटो:-घटना के बाद एम्बुलेंस में जाते हुए श्याम सुंदर।
