न्यूयार्क से ओम वर्मा ने ग्रीन एंड क्लीन इंडिया से जुड़कर दिया पौधरोपण का संदेश…

 न्यूयार्क से ओम वर्मा ने ग्रीन एंड क्लीन इंडिया से जुड़कर दिया पौधरोपण का संदेश…

:-अमेरिकी संस्था सत्यमेव जयते ने शिक्षक डॉक्टर प्रदीप कुमार वर्मा और सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र अपूर्व को दिया बधाई संदेश, संस्था करेगी अमेरिका में पौधरोपण..

उन्नाव! धरातल पर बोया गया बीज, सही पानी और मिट्टी पाकर अंकुरित हो ही जाता है और अगर ठान लिया जाए कि पूरे संसार को हरा भरा करना है तो केवल बीज बोने मात्र से संभव नहीं, बल्कि उनकी देखरेख और संरक्षण भी आवश्यक होगा।
ग्रीन एंड क्लीन उन्नाव ने चंद शिक्षकों के साथ लगभग ढाई माह पूर्व जो अभियान शुरू किया था आज उससे जुड़े हजारों बच्चों और शिक्षकों ने जो सूरत बदली है उसका असर दूर दूर तक देखने को मिल रहा है।
इस अभियान की नींव डालने वाले उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्र और जिले के ही शिक्षकडॉक्टर प्रदीप कुमार वर्मा द्वारा किए जा रहे कार्यों को अनवरत रूप से अधिकारी वर्ग, समाज और शिक्षक साथियों का साथ मिल रहा है। मुहिम को उन्नाव से प्रदेश तक और अब संपूर्ण भारत में ग्रीन एंड क्लीन के लिए फिर से एक उपलब्धि भरा दिन रहा। अमेरिका की संस्था सत्यमेव जयते यूएसए और उसके सभी सदस्यों यूएसए ने अब इस अभियान से सभी भारतीयों को जुड़ने का संदेश दिया साथ ही न्यूयॉर्क शहर में ग्रीन एंड क्लीन इंडिया बैनर तले वृक्षारोपण का संदेश दिया। मुहिम के संचालकों ने कहा कि यह हम सभी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है जब पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम को विदेशी नागरिकों का भी साथ मिल रहा है। बताते चलें कि गत 70 दिनों से पूरी टीम उन्नाव से लेकर अन्य जनपदों में लगभग 5500 पौधे रोपित कर चुकी है जिसमें बहुतायत की संख्या में देववृक्ष शामिल हैं।

Related post