बाल अपराध पर कार्य करना हमारी प्रथम प्राथमिकता – रमेश भट्ट

 बाल अपराध पर कार्य करना हमारी प्रथम प्राथमिकता – रमेश भट्ट

:-जागेश्वर धाम के आचार्य नामित हुए परिषद् के सदस्य

अल्मोड़ा– जागेश्वर धाम मंदिर के आचार्य रमेश भट्ट को सामाजिक न्याय एवं बाल अधिकार संरक्षण परिषद् का उत्तराखंड सदस्य नामित किया गया है। उक्त जानकारी परिषद् के केंद्रीय कार्यालय सचिव ने पत्रक जारी कर दी है, नामित सदस्य रमेश भट्ट ने परिषद् के चेयरमैन करुणेश पांडेय का आभार प्रकट करते हुए कहा की परिषद् के माध्यम से अन्याय को चुनौती देकर और विविधता को महत्व देकर एक न्यायपूर्ण समाज को बढ़ावा देना है । सभी को समान व्यवहार, उनके मानवाधिकारों के लिए समर्थन और सामुदायिक संसाधनों के उचित आवंटन का अधिकार है । बाल संरक्षण पर विचार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा की बाल अधिकार पर कार्य करना हमारी प्रथम प्राथमिकता होगी जिसमें जिसमें एकल अभिभावक, विधवा के बच्चे, माता और पिता का देहांत हो गया हो, जिस परिवार की देख-रेख बच्चा ही कर रहा है, जिसके माता-पिता ने बच्चे का परित्याग कर दिया हो और वो बुढ़े दादा-दादी या नाना-नानी के साथ रह रहे हो, विकलांगता से ग्रसित बच्चे जिनका कोई देखभाल नहीं करता इनके कायाकल्प के लिए कार्य किया जाएगा ।

Related post