नेकी मानव सेवा संस्थान के द्वारा असाह बच्चो को वितरण किए बिस्कुट, रोटी,कपडे…

 नेकी मानव सेवा संस्थान के द्वारा असाह बच्चो को वितरण किए बिस्कुट, रोटी,कपडे…

औरैया संस्था के द्वाराआवारा सड़क पर घूम रही बच्चों को बिस्किट रोटी कपड़े देकर उनको पढ़ने के लिए किताबें भी दी। रूबी शर्मा का कहना है भिझ्झावृत्ति को रोकना उनका मुख्य उद्देश्य है ।कोई भी बच्चा भीख मांगता हुआ नजर ना आए । तो हर एक बच्चे का पढ़ना लिखना बहुत जरूरी है। क्योंकि इस महंगाई में बिना पढ़े-लिखे को मजदूरी भी नहीं मिलती है ।
और ना ही कोई बच्चा भूख से तड़पता हुआ नजर आए। इसीलिए वह हर एक गरीब असहाय बच्चों को शिक्षा देती हैं ।भोजन देते हैं कपड़ा देती हैं रूबी शर्मा कुछ दिनों में ही शास्त्री चौराहे पर अपना गरीबों के लिए रोटी बैंक खोलना चाहती हैं ।जो कुछ भी करने योग्य नहीं है भटक रहे हैं भूख से तड़प रहे हैं उन्हें दो वक्त का भोजन की व्यवस्था करेगी जनपद वासियों से निवेदन करती हूं कि आप सब लोग इस संस्था में जुड़े और एक नेक कार्य करने का सौभाग्य है।

Related post