जेएलटी एजुकेशन सेंटर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 जेएलटी एजुकेशन सेंटर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

:- सांस्कृतिक कार्यक्रम ने किया मंत्रमुग्ध

कानपुर : 78 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रमईपुर के लुधौरी स्थित जेएलटी एजुकेशन में आजादी के महापर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय के स्टूडेंट्स द्वारा मनमोहक प्रस्तुति देकर वहां मौजूद अतिथिगणों का मन मोह लिया गया।

आजादी का 78 वें महापर्व जेएलटी एजुकेशन सेंटर लुधौरी रमईपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि बिधनू एसएचओ जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान रहे। जीतेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा छात्र -छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी देने के साथ ही उन्हें अन्य विषयों पर जानकारी दी गयी।
ध्वजारोहण के बाद कार्यक्रम का
शुभारंभ अनन्या, पलक यादव, पलक सिंह, अंशिका, दिशा, वर्षा, रतन, सिया, अध्या, स्वाती व जिज्ञासा द्वारा गणेश वंदना करते हुए किया गया। वहीं नन्हें – मुन्ने पीजी क्लास के स्टूडेंट्स राधिका, हिफजा, काव्या, आदविक चौहान, उमर, अलसिबा, परी, सौर्य, युवराज, उरवसी व वेदांत द्वारा जय हो गाने पर सुंदर प्रस्तुति दी गयी।
इसके साथ ही क्लास 2 के गामिनी, माहि, जानवी, अक्षरा, रति, सिद्धि, प्रतिष्ठा, आदित्य व कक्षा 3 के तनय, काव्या, अभीनव व अनुभव व अभय ने कदम -कदम बढ़ाये जा ख़ुशी के गीत गाये जा देशभक्ति गाने पर प्रस्तुति के साथ जहां पाँव में पायल गाने पर कक्षा 1 के अयांश, निवेदिता, अंकुश, मरियम, सिधानूर, प्रेक्षा, श्रेष्ठा, उर्वशी, भानू, यश, आरोही व दामिनी द्वारा प्रस्तुति दी गयी।
[8/16, 12:55 PM] manoj: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कक्षा 4 व 5 के छात्रों द्वारा सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा एलकेजी के छात्रों द्वारा ए मेरे वतन के लोगों और यूकेजी के छात्रों द्वारा तू है चैंपियन गाने की प्रस्तुति देकर वहां मौजूद अतिथियों व अभिभावकों का मन मोह लिया गया।
इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर अंकित त्रिवेदी, समेत अध्यापकों समेत अभिभावक व विशिष्टजन मौजुद रहें।

Related post