सरसैया घाट पर सम्पन्न हुई ग्यारहवीं महा गंगा आरती

 सरसैया घाट पर सम्पन्न हुई ग्यारहवीं महा गंगा आरती

:-गंगा आरती मे विशेष अतिथि के रुप मे ग्यारह अतिविशिष्ट लोग भी मौजूद रहे

कानपुर – कानपुर प्रत्येक सप्ताह रविवार को होने वाली माँ गंगा की आरती मे करौली सरकार के तत्वधान में शंकर सेना के सैकड़ों सदस्यों व जनप्रतिनिधियों ने महाआरती में शामिल हो कर माँ गंगा की आरती की। गंगा आरती के मौके पर मुख्य अतिथि के रुप मे कपिल सब्बरवाल (प्रदेश उपाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ), संजय टंडन,(अध्यक्ष कानपुर व्यापारी एसोसिएशन, अध्यक्ष गुमटी नंबर पांच व्यापार मंडल) भी मौजूद रहे। सरसैया घाट पर उपरोक्त गंगा आरती के आयोजन को पं. सुमित मिश्रा ने अपने सहयोगियों ऋषि द्विवेदी, शुभ शुक्ला, हिमान्शु तिवारी, निखिल तिवारी के साथ संपन्न कराया । गंगा आरती के उपरांत आरती में शामिल सभी भक्तों को शंकर सेना प्रदेश अध्यक्ष सुबोध चोपडा ने अपने सदस्यों के साथ आम जनमानस को महा प्रसाद भी वितरण किया । उपरोक्त करौली सरकार के तत्वाधान में आयोजित प्रत्येक रविवार को होने वाली गंगा आरती में शंकर सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा, प्रदेश महिला अध्यक्ष मीना द्विवेदी, ज्योती मिश्रा, नंदिनी, प्रीती शुक्ला, ममता मिश्रा, शंकर सेना के कानपुर जिला प्रमुख युवा शाखा विनय वर्मा, जिला प्रमुख विशाल बाजपेयी, आलोक, रितेश तिवारी, आयुष द्विवेदी, अमन शुक्ला के साथ सैकड़ो गंगा भक्त मौजूद रहे।

Related post