करौली शंकर महादेव धाम में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ पूर्णिमा महोत्सव
परम पूज्य गुरुदेव शंकर महादेव करौली सरकार से प्राप्त की हजारों भक्तों ने गुरु दीक्षा
तंत्र दीक्षा में शामिल होंगे दो हजार से ज्यादा भक्त
कानपुर – पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर लव कुश आश्रम करौली ग्राम के करौली शंकर महादेव धाम में प्रत्येक माह की तरह बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विशाल पूर्णिमा महोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें हजारों भक्तों ने देश-विदेश से आकर परम पूज्य गुरुदेव करौली शंकर महादेव से गुरु दीक्षा ली इस अवसर पर पंचमहाभूत शुद्ध हवन में हजारों भक्तों ने करौली शंकर महादेव गुरु जी के सानिध्य में सामूहिक हवन में भाग लिया इसके उपरांत रात्रि को तंत्र-मंत्र सिद्धि कार्यक्रम में भक्तों ने भाग लिया। वहीं शुक्रवार को तकरीबन दो हजार भक्तों को तंत्र दीक्षा दी जाएगी।
करौली धाम में रात्रि 8:00 बजे के बाद पूज्य गुरुदेव उन भक्तों को जो असाध्य पीड़ा से परेशान है उन्हें गुरु दीक्षा देकर और उनका डीएनए गुरु जी के डीएनए से जोड़ने का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया जिसमें असाध्याय रोग से ग्रस्त भक्तगण व सामाजिक व पारिवारिक या व्यापारिक समस्या से ग्रस्त भक्तगण को तत्काल लाभ मिलता है जिसका कारण है कि उनके डीएनए में गुरु जी के डीएनए से जब जुड़ जाता है तो उनको वह शक्ति मिल जाती है वह असाध्याय रोग व तमाम समस्याओं से संघर्ष करने की ताकत भक्तगण के पास आ जाती है
विशाल कार्यक्रम के तहत शंकर महादेव की महाआरती व मां कामाख्या की महाआरती में हजारों भक्तगणों ने शामिल होकर अपनी मुराद को पूर्ण किया
बताते चलें कि करौली सरकार के उपरोक्त पूर्वज मुक्तिधाम में जो भी भक्त आता है वह खाली हाथ नहीं जाता ! क्योंकि ऐसा यहां के लोगों में कहा जाता है!
आसपास के लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मालूम हुआ कि आज करौली शंकर महादेव गुरुदेव के जौ यह कार्यक्रम संपन्न हो रहे हैं उसे दूर-दूर के लोग अपने परिवार में जाकर संपन्न तरीके से जीवन यापन कर रहे हैं यह एक अलौकिक चमत्कार ही कहा जाएगा
परम पूज्य गुरुदेव करौली शंकर महाराज ने एक नारा दिया है रोग मुक्त भारत – शोक मुक्त भारत जिसका असर सीधे आज वैदिक सनातन रीति रिवाज में साकार साबित हो रहा है वहीं आज गुरूजी के द्वारा दो हजार भक्तों को तंत्र दीक्षा दी जाएगी.
इनसेट
आशीष सचान बनाएं गए शंकर -सेना के कानपुर बुंदेलखंड अध्यक्ष
शंकर सेना के प्रदेश प्रमुख सुबोध चोपड़ा ने आशीष सचान को बनाया कानपुर बुंदेलखंड का अध्यक्ष हवन के दौरान शंकर सेवा के प्रदेश अध्यक्ष सुबोध चोपड़ा ने करौली शंकर महादेव गुरु जी के समक्ष आशीष सचान को शंकर सेवा का कानपुर बुंदेलखंड का पदभार सौंपते हुए गुरु जी से परम आशीर्वाद दिलाया मालूम हो कि आशीष सचन कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के वाइस अध्यक्ष व युवा व्यापार मंडल प्रदेश के प्रभारी हैं जिन्होंने गुरु जी के समक्ष शंकर सेवा को जन-जन तक पहुंचने का संकल्प लिया और कहा कि गुरुदेव के निर्देश पर शंकर सिंह के पद पर रहकर सुबोध चोपड़ा जी के हर आदेश का वह सामाजिक हितों के कार्य में बाढ़-चलकर हिस्सा लेते रहेंगे।