Embrace the Thrill Conquer Challenging Levels in the chicken road app & Win Up to 98% of Your Bets w
पत्नी को मायके छोड़कर वापस घर लौटे युवक ने लगाई फांसी
कानपुर : बिधनू थानाक्षेत्र अंतर्गत एक युवक पत्नी को मायके छोड़ने के बाद वापस लौट कर घर आया और बाईक खड़ी करके खेतों की तरफ निकल गया जहां उसने नीम के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजनें के साथ ही अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार मझावन चौकी क्षेत्र के सेनिया गॉव निवासी शिवम उम्र 25 वर्ष पुत्र रामसजीवन खेतीबाड़ी करता था शिवम की शादी एक वर्ष पूर्व नर्वल थानाक्षेत्र अंतर्गत भोगीपुर गॉव निवासी रीना से हुई थी परिजनों के अनुसार शिवम व रीना में किसी बात को लेकर कल शाम विवाद हुआ था जिस बात को लेकर रीना मायके जाने की जिद कर रही थी और आज सुबह करीब आठ बजे शिवम बाईक से रीना को उसके मायके छोड़कर वापस सेनिया लौट आया और घर में बाईक खड़ी करने के बाद गॉव बाहर नदी किनारे स्थित बब्बू के बगीचे में जाकर नीम के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। दोपहर बाद ज़ब नदी की तरफ मवेशी लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने शिवम का शव पेड़ से लटका देखा तो मामले की जानकारी शिवम के परिजनों व पुलिस को दी।
शिवम की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाते हुए घटनास्थल की जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
