पौधरोपण कर सेल्फी भी ली

 पौधरोपण कर सेल्फी भी ली

कानपुर। डायकंड क्लब की ओर से स्वरूप नगर स्थित वृंदावन अपार्टमेंट के टेरेस गार्डेन में पौधरोपण किया गया। क्लब की सदस्यों ने नीम, गेंदा, गुलाब, चमेली आदि के पौधे रोपे। साथ ही उनकी सुक्षा का संकल्प भी लिया। इसके बाद क्लब की सदस्यों ने सहावने मौसम में सेल्फी भी क्लिक की। यहां अध्यक्ष संदीप जैन, सुशील जैन, अरुण जिंदल, निधि जैन, रश्मि जैन, नग्रता अग्रवाल, नित्या चावला, प्रियंका आहूजा आदि मौजूद रहीं।

Related post